Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Oct-2021

एंकर... रेहटी तहसील के रेगांव के पास नर्मदा नदी में फंसे पांच लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया। रेहटी पुलिस की सक्रियता से सभी पांच लोग सुरक्षित हैं। पांचों लोग एक पुरानी वोट को लेकर आ रहे थे। वे यह वोट नर्मदा नदी के रास्ते होशंगाबाद ले जा रहे थे। इसमें एक मोटरसाइकिल भी रखी हुई थी, लेकिन नर्मदा नदी में ये वोट फंस गई। रेगांव में रामनिवास पिता प्रहलाद कीर निवासी आंवलीघाट, ओमप्रकाश पिता जितेंद्र कीर निवासी आंवलीघाट, प्रदीप पिता भगवान सिंह कीर निवासी सोमलवाड़ा, मुहूर्त सिंह पिता हरिराम कीर निवासी डिमावर और निर्भय पिता गोपीचंद्र निवासी जाजना धार में फंस गए थे। इसकी सूचना डॉयल 100 को मिली। सूचना मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी ने निर्देश दिए। उसके बाद थाना प्रभारी रेहटी अरविंद कुमरे सैनिक विनोद, अनोखीलाल प्रभुदयाल के साथ रेगांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचेे औैर रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया। इसके बाद एसडीओपी बुधनी प्रकाश मिश्रा ने भी मोर्चा संभाल लिया। रेस्क्यू के लिए आंवलीघाट के गोताखोरों एवं होमगार्ड के जवानों को उतारा गया।\