Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Oct-2021

1 शराब दुकान का मैनेजर बैतूल से लाकर बेच रहा था अवैध शराब, लावाघोगरी पुलिस ने दर्ज किया मामला ,56 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एनएसयूआई ने जताया विरोध, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग 3 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग 4 शरद पूर्णिमा के अवसर पर राम मंदिर परिसर में आयोजित हुआ हवन पूजन, रामलीला समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित कलाकार हुए उपस्थित 5 वाल्मीकि जयंती पर जिलेभर में हुए विविध आयोजन, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को मिला महर्षि वाल्मीकि अवार्ड 1 लावाघोगरी में बैतूल से अवैध देसी और विदेशी शराब लाकर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । इस संबंध में लावाघोगरी थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि पुलिस को बीते दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में असलम अंसारी द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने असलम अंसारी के घर दबिश दी। जहां से लगभग 38 हजार 940 रुपये की 56 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में बस स्टैंड लावाघोगरी निवासी असलम अंसारी और दुनावा,मुलताई निवासी पंकज साहू पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा क्षेत्र में बैतूल से शराब लाकर किसे बेची जाती थी इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। 2 पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में जिला एनएसयूआई ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर एसपी विवेक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष साहू, प्रणीत अल्डक, बिज्जू दाई, अनिकेत त्रिपाठी, वेदांत दुबे सहित बड़ी सँख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे। 3 बांग्लादेश में हिंदू धर्म से संबंधित मंदिरों में तोड़फोड़ करने और हिंदुओं के साथ अत्याचार करने के मामले में बजरंग दल देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय फव्वारा चौक में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। जिसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नितेश पटेल,अरविंद प्रताप सिंह शैलेष रघुवंशी सहित बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 4 रामलीला मण्डल द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय राम मंदिर परिसर,छोटी बाजार में हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त समिति के पदाधिकारी, सदस्य और कलाकार उपस्थित हुए। 5 वाल्मीकि समाज के द्वारा जिला बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विवेक अग्रवाल ने शिरकत की। विजेता प्रतिभागियों को वाल्मीकि समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के जगदीश गोदरे, सतीश गोदरे,महेंद्र पवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। 6 राजीव गांधी भवन में बुधवार को वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने वाल्मीकि समाज के लोगों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 7 नगर निगम लगातार शहर में स्वच्छता अभियान चला जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर के ऐसे कई वार्ड है , जहां पर नियमित सफाई नहीं हो रही है। इसे लेकर नागरिकों में गहरा आक्रोश है। ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 25 और 29 में देखने को मिला, जहां के रहवासियों ने नगर निगम के सफाईकर्मियों पर नियमित सफाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। 8 किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस, सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में विशाल आंदोलन करने जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय राजीव गांधी भवन में शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आगामी रणनीति को लेकर बैठक रखी गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,आनंद बक्शी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे। 9 वार्ड क्रमांक 29 में बुधवार को निशुल्क ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर डेढ़ सौ से अधिक पात्र हितग्राहियों ने श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ई श्रम कार्ड के लिए लोगों को जागरूक करने में समाजसेवी और युवा नेता राहुल मालवी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। 10 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ में परेड का आयोजन किया जाता है।जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों का दल भी परेड करता है। इसी तारतम्य में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के निर्देश पर पीजी कॉलेज में राजपथ की परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर चयनित एनएसएस स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में परेड करेंगे। 11 जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार को मद्देनजर रखते हुए ग्राम खापा,पंचायत कुंआझीरी जुन्नारदेव के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक श्रमदान करते हुए 6 घण्टे की मेहनत से 30 फीट लंबा बोरी बंधान किया गया। 12 स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत डेनियलसन डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए श्रमदान किया। साथ ही पॉलिथिन मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर स्मृति हाबिल और कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रविंद्र नाफड़े के नेतृत्व में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।