Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Oct-2021

1. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं । और अभी 108 एक्टिव केस हैं । वही संक्रमण की दर .00 2% है । और 98.6 परसेंट रिकवरी रेट है । यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए दी है । इसके अलावा उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से प्रदेश की 75 फेस की जनता को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है । 2. बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल हुए । उन्होंने बयान देते हुए प्रदेशवासियों को बाल्मीकि जयंती पर बधाइयां दी और कहा कि बाल्मीकि की दिशा दर्शन में आगे बढ़ने का काम किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के लिए यह कार्यक्रम नहीं करती । इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट के एमपी दौरे को लेकर उनका स्वागत किया । 3. नवरात्रि के दौरान बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर और दुर्गा पंडालों पर हुए हमले हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है । बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतरा । जहां राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक अनुरोध प्रदर्शन दर्ज कराया और कलेक्टर भोपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश के कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करने की मांग की है । 4. कांग्रेस संगठन में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन चुनाव की घोषणा कर दी है । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पूरी टीम के चुनाव होने हैं । 5. मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होना है वोटिंग होने से पहले भाजपा और कांग्रेस द्वारा चुनावी क्षेत्रों में तूफानी प्रचार प्रसार लगातार जारी है । इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहा है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी क्षेत्रों में जनता भाजपा के नेताओं को उल्टे पांव लौट आ रही है इससे यह पता चलता है कि भाजपा की प्रदेश में क्या स्थिति है । 6. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है मानसून की विदाई के बाद हूई बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई है । इस बारिश से सोयाबीन और धान की फसल चौपट हो गई है । कांग्रेस ने बेमौसम हुई बारिश से तबाह हुई फसलों के लिए सरकार से तत्काल सर्वे कराकर 10 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है । 8 केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए जहां वह जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसे उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है । और कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवश्यकता है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पहले एक बार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ।