Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2021

1 शहर में दिल को झकझोर देने वाला वाकया सामने आया है। कछपुरा ब्रिज के नीचे सोमवार को नवजात रोते हुए मिला। उसका नाड़ा तक नहीं कटा था। शरीर पर चीटियां रेंग रही थीं। चीटियों के काटने से वह दर्द से तड़प रहा था। स्थानीय लोग मासूम के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे तो पुलिस को खबर दी।टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक सूचना पर वे पहुंचे। कपड़े में लपेट कर मासूम को कचरे के ढेर पर कोई छोड़ गया था। जिस तरह से मासूम का नाड़ा तक नहीं कटा है। इससे साफ है कि इस बच्चे का जन्म 12 घंटे के अंदर हुआ होगा। 2 ईद ए मिलाद का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की बड़ी परीक्षा है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार घर और मोहल्ले में मनाने की अपील मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने की है। वहीं समाज के कुछ युवा इसे वर्ल्ड पीस डे के रूप में मना रहे हैं। सुबह से शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। 3 मुफ्ती-ए-आजम ने शहर और प्रदेशवासियों को मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए इस बार त्यौहारों को मनाने के लिये पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ ज्यादा छूटें मिली हैं। इन छूटों को ध्यान में रखकर ही हमें ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाना होगा। हम इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ अपने घर और मोहल्ले में मनाएंगे। अकीदत और मुहब्बत का इजहार करें। एक दूसरे को मुबारकबाद दें, लेकिन कहीं भी जुलूस की शक्ल में न निकलें। 4 जबलपुर लोकायुक्त ने बीआरसीसी में दबिश देकर अधिकारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। विकास खंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण (बीआरसी) जबलपुर ठाकुर प्रसाद पटेल ने जनपद शिक्षा केंद्र ग्रामीण में लेखापाल विक्रम सिंह चौहान से 12 हजार रुपए मांगे थे। पहली किस्त के तौर पर 6 हजार रुपए लेकर बुलाए थे। 5 बीती रात एक शराबी शराब के नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों की गाड़ी को सही से चलाने की नसीहत दे रहा था। जब पुलिस वालो ने उसे रोक कर सही से गाड़ी चलाने की नसीहत दी तो वहां पुलिस वालों से ही उलझने लगा। जिसके बार पुलिस ने उसका उसको पकड़ का जैल भेज दिया हैं।