Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2021

1 अपने तेवर के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह की पथरिया से विधायक रामबाई का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार वे एक युवक को कॉलर पकड़कर ट्रेन से नीचे उतारने को लेकर चर्चा में हैं। पूरा घटनाक्रम दो साल बाद फिर से शुरू हुई राज्य रानी एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान का है।16 अक्टूबर की रात ट्रेन को आता देख स्वागत करने वालों का हुजूम टूट पड़ा। हर कोई इंजन पर चढ़कर चालक का स्वागत करना चाहता था। विधायक ने भी भीड़-भाड़ के बीच इंजन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक युवक गेट से बाहर की ओर मुड़ा, रामबाई ने जल्दीबाजी दिखाते हुए उस युवक की कॉलर पकड़ी और उसे नीचे खींच लिया। 2 BJP विधायक बयानों से लगातार सुर्खियों में भोपाल हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार सुर्खियों में बने रहे है। इस बार उनका फादर और चादर से दूर रहो वाला वीडियो सामने आया है। इसमें वह दशहरा पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दुओं को सलाह दे रहे हैं कि फादर और चादर से दूर हो जाओ हिन्दुओं, यह तुम्हें बर्बाद कर देंगे। इससे पहले वह जोधा-अकबर के बीच प्रेम विवाह नहीं हुआ था। 3 हबीबगंज मंडी में खुले में रखा 300 क्विंटल आलू-प्याज भीगा भोपाल में हुई बारिश से हबीबगंज मंडी में खुले में रखा करीब 300 क्विंटल आलू-प्याज भीग गया। इससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है। बारिश से कई खेतों में भी पानी भर गया। इस कारण मेथी-पालक समेत अन्य सब्जियां प्रभावित हुई हैं। 4 MP में बन रहा 404 KM लंबा चंबल एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश सरकार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सहयोग से 404 किमी लंबा चंबल एक्सप्रेस-वे बना रही है. यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के अलावा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को भी जोड़ेगा. इस लागत 8250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 5 MP में जुगाड़ वाली एंबुलेंस देवास में एक पिता अपनी बीमार बेटी को बाइक पर खटिया बांधकर अस्पताल ले गया। युवती पैरालाइज है, उसे हर महीने इलाज कराने गांव से सतवास लाना पड़ता है। परिजनों का कहना है कि सरकारी एंबुलेंस कॉल करने पर भी नहीं आती है। प्राइवेट एंबुलेंस का खर्चा एक बार में ही 1500 रुपए आता है। इसकी वजह से वे जुगाड़ के सहारे ले आए हैं। इसका वीडियो बनाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 6 खाद अब और भी महंगा बेमौसम बारिश, सूखे से परेशान किसानों के लिए रबी सीजन का बजट और महंगा होने वाला है। सरकार ने डीएपी खाद के दाम स्थिर तो कर दिए, लेकिन सॉल्टेज के कारण इसके विकल्प के तौर पर एनपीके खाद की खपत बढ़ेगी। वहीं, इफको ने एनपीके खाद के दाम बढ़ा दिए है। एनपीके में प्रति बोरी 265 रुपए का इजाफा हुआ है। एक बोरी में 45 किलो खाद आती है।