Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Oct-2021

(1) भोपाल में छेड़छाड़ करने वाले की जमकर पिटाई भोपाल के एमपी नगर इलाके में एक मनचले की पीछा करने पर पिटाई हो गयी , लड़की ने आरोपी को पकड़कर उसे पीटा , यह देखकर लोगों ने भी लड़के की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही एमपी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। एम्बीयंस - वीडियो (2) सरकारी स्कूल के पचीस बच्चों ने JEE एडवांस क्लियर किया मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सरकारी स्कुल सुभाष एक्सीलेंस स्कूल ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस स्कूल के 25 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस क्लियर किया है। जबकि पिछले साल 18 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की थी। (3) एमपी में पंचायत चुनावों की तैयारीयां शुरू एमपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग ने भोपाल से सभी जिला अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी मतदान केंद्र को परिवर्तित किया जाना है, तो इस प्रस्ताव बनाकर भेजना होगा। (4) एमपी में सरकारी कर्मचारीयों की हड़ताल टली DA और प्रमोशन समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई है। हालांकि, 22 अक्टूबर को प्रदेशभर में कलेक्टरों को PM नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेगे। (5) बारिश से हुए नुकसान का सर्वे होगा - सीएम शिवराज एमपी में हुई बारिश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की प्रदेश में जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आंकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। (6) नागदा में नशे में धुत कार चालक ने टक्कर मारी एमपी के नागदा में नशे में धुत कार चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए एक दंपती को टक्कर मार दी। लगभग आधा दर्जन लोग कार की टक्कर से बच निकले। लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। (7) रतलाम में मटर बीज महंगा , बारिश से फसल खराब एमपी के रतलाम जिले में उत्पादित होने वाली मटर फली का बीज इस बार महंगा हो गया है। वहीं मानसून के बाद भी बारिश के चलते मटर की फसल भी खराब हो गयी है। इससे उत्पादन व रकबा घटने की आशंका है। (8) इंदौर में इंडिगो की फ्लाइट से यात्रियों के लगेज गायब इंदौर में सोमवार को लखनऊ से इंदौर आई इंडिगो की फ्लाइट से दो यात्रियों के लगेज गायब हो गए। यात्री जब इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। तब बैग गायब होने का पता चला। यात्रीयो ने एयरलाइंस के अफसरों से जब इसकी लिखित करना चाही तो वे इसके लिए राजी नहीं हुए | (9) मुरैना में चंबल नदी उफनी, टापू पर फंसे श्रद्धालु एमपी के मुरैना में राजस्थान के कैलादेवी मंदिर पर दर्शन के लिए गए 550 से ज्यादा यात्री राजस्थान के मण्डरायल घाट के पानी से चारों ओर से घिर गए, जिन्हें सोमवार देर रात चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया। (10) भोपाल में गुलजार हुई गमक की शाम मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से भोपाल में 'गमक' श्रंखला का आनलाइन प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत गमक श्रृंखला में लखनऊ की प्रेरणा राणा और साथियों द्वारा कथक नृत्य आदि की प्रस्तुतिया दी गई। इस कार्यक्रम का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव किया गया।