Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Oct-2021

(1) बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं, उनके साथ उनके मंगेतर और मेड भी इस वायरस का शिकार हो गए है। पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उम्मीद व्यक्त करते हुए एक वीडियो शेयर किया है कि उनकी "नेचुरल इमिन्युटी" उन्हें ठीक होने में मदद करेगी। पूजा बेदी ने अभी तक कोरोनो वैक्सीन का एक भो डोस नहीं लिया है | (2) अनिल कपूर की दूसरी बेटी और फिल्म मेकर स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने करवा चौथ से पहले उन ब्रांड्स को अपील की है जो करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए रिया और उनके पति करण बूलानी को अप्रोच कर रहे थे। रिया ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए कहा कि करवा चौथ के त्योहार की भावना कुछ ऐसी नहीं है जिससे वह और उनके पति करण बुलानी सहमत हैं। (3) बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने रोका याने सगाई की अफवाहों के बारे में भी खुलासा किया और कहा सही समय आने पर मैं जल्द ही सगाई कर लूंगा। कुछ हफ्तों पहले, अफवाहें उड़ी थीं कि विक्की का अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के साथ रोका हो गया है। फिर बाद में यह अफवाहें झूठी निकलीं। (4) बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. डॉ श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित की शादी को आज पूरे 22 साल हो गए है , माधुरी के फैंस माधुरी दीक्षित के वीडिंग पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में उन्हें वेडिंग एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं दे रहे हैं (5)  बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया , हेमा मालिनी ने इस साल अपना बर्थडे अपनी फैमिली के साथ सिंपल तरीके से मनाया और अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं