Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Oct-2021

शहर में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। लेकिन निगम और विभागीय अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।रविवार के दिन शहर के एक समाजसेवी युवक दयानंद चौरसिया ने सड़कों के इन गड्ढों की सुध ली और स्वयं ही फावड़ा घमेला लेकर गड्डो को भरने के लिए निकल गए। दयानंद चौरसिया ने बताया कि वे बीते लंबे समय से देख रहे हैं कि छिंदवाड़ा शहर की सड़कों में काफी गड्ढे हैं।लेकिन इन गड्ढों को निगम द्वारा नहीं भरा जा रहा है।जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं इसीलिए उन्होंने स्वयं के व्यय पर गड्ढों को भरने के लिए मुरम बुलाई और गड्ढे भरने में लग गए। देहात थाना अंतर्गत ग्राम काशीनगर में पति-पत्नि के बीच हुए घरेलू विवाद में पत्नी ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और पति ने आग लगा दी। इस घटना में पत्नि 75 प्रतिशत तक जल गई है। वहीं आग बुझाने के फेर में पति भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि काशीनगर में रहने वाले इंद्रपाल भलावी और उसकी पत्नी सुषमा भलावी मजदूरी का काम करते हैं। दोनों को बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। शुक्रवार की रात पति शराब के नशे में घर पहुंचा तो 21 वर्षीय पुत्र बाईक लेकर कहीं चला गया था। इस बात को लेकर इंद्रपाल नाराज हो गया और पत्नी से बाईक क्यों दी कहकर विवाद करने लगा। आवेश में आई पत्नी ने घर में रखा केरोसिन खुद पर छिडक़ लि लोधीखेड़ा के रंगारी क्षेत्र की कन्हान नदी में बैरागढ़ निवासी सूरज ओक्टे शनिवार दोपहर क्षेत्र की प्रतिमा विसर्जन करने घर से निकला था, लेकिन प्रतिमा के विसर्जन स्थल पर पहुंचने से पहले ही वह नदी के घाट पर जा पहुंचा। इस बीच नदी में तेज प्रवाह में युवक बह गया। इसकी जानकारी प्रशासन को चार बजे मिली।सूचना मिलते ही एसडीएम, डीएसपी, एडीएम, दोनो थाना प्रभारी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे। गोताखोरो ने युवक का शव रविवार सुबह मेहंदी ग्राम पंचायत से बरामद किया है। श्री सुुंदरकांड ग्रुप द्वारा इस शनिवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर अमन गुप्ता के प्रतिष्ठान शैलपुत्री माता मंदिर के पास बुधवारी बाजार में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । जिसमें ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके एवं मेघा उइके के गायन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उइके, अनय कसार, अभिषेक ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।