Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2021

1. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा द्वारा चुनाव अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ होने जा रहा है इसके तहत अनेक कार्यक्रम होंगे जिसमें वरिष्ठ नेताओं की सभाएं और जनसंघ की स्थापना दिवस पर चुनावी क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे ।।। 2. भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहती हैं एक बार फिर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करके सियासी घमासान मचा दिया है । उन्होंने नर्मदा परिक्रमा करने वाले दिग्विजय सिंह को अधर्मी बताकर राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है । उनके बयान पर दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए पलटवार किया है । 3. दशहरा का पावन पर्व होने के बाद राजधानी भोपाल में मां दुर्गा का चल समारोह निकाला जाता है लेकिन कोरोना के चलते इस बार फिर चल समारोह नहीं निकाला जा सकेगा ।। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस बार चल समारोह की अनुमति नहीं रहेगी । दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम सामान्य तरीके से ही किया जा सकेगा । 4. दुर्गा विसर्जन को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां पूरी कर ली गई है इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं । भोपाल डीआईजी इरशाद वाली ने ई एम एस टीवी से बात करते हुए कहा कि गणेश विसर्जन की तरह ही दुर्गा विसर्जन किया जाएगा और विसर्जन घाट पर हाइड्रोलिक क्रेन की व्यवस्था की गई है इससे मूर्ति विसर्जन होगा और किसी भी व्यक्ति को पानी के नजदीक नहीं जाने दिया जाएगा ।।। 5. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ तक सीमित होकर रह गई है यहां उनके पास कोई कैडर नहीं है। प्रत्याशी स्वयं कांग्रेस में चुनाव लड़ता है । और अरुण यादव , अजय सिंह राहुल भैया जैसे नेताओं को पार्टी से किनारे कर दिया गया है ।