Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2021

1 माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार में मंगलवार को कियोस्क संचालक टेकापार निवासी 28 वर्षीय राम उइके के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या करने की वारदात सामने आई थी । जिसमे मृतक का मोबाइल और रुपयों से भरा बैग भी गायब था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंची थी। इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें नेतराम पिता दस्सा परतेती,सुमेर पिता दस्सा परतेती और दीपक पिता किशन इरपाची शामिल है। बताया जाता है कि पुराने लेन-देन के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा कियोस्क संचालक की हत्या की गई है। 2 उपचुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश की राजनीति में निक्कर को लेकर महाभारत छिड़ गया है। पीसीसीचीफ कमलनाथ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आमने सामने आ गए हैं और निक्कर को लेकर एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा और जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने स्थानीय फव्वारा चौक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया है वह निंदनीय है। 3 भाजपा युवा मोर्चा और जिला भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन करने के विरोध में जिले के कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पुतला स्थानीय नगर हनुमान मंदिर के सामने दहन किया।कांग्रेसी नेता स्थानीय फव्वारा चौक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन करने जा रहे थे।लेकिन इस बीच अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने पुलिस ने उन्हें रोक लिया।जिसके चलते कांग्रेसी नेताओं द्वारा अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन कर दिया गया। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा हमेशा ही अपने भाषण में छिंदवाड़ा जिले के विकास को लेकर कमलनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसी के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। 4 शहरी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा कंपनियों के तारों को कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से लगाया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में भीषण हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक नजारा पंचशील कॉलोनी स्थित पचमढ़ी टावर में देखने को मिला जहां पर जिओ केवल संचालक द्वारा मनमाने तरीके से बिजली के खंभों से तार खींचे गए है। बिजली के खंभे से होते हुए 350 मीटर से ज्यादा दूरी पर तारों को बिना किसी सुरक्षा के लटका दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि एक ही बिजली के खंभे से कंपनी के द्वारा 10 से ज्यादा कनेक्शन अलग-अलग एरिये में दिए गए हैं जिसके चलते तारों का मकड़जाल बन गया है। इससे क्षेत्र में कभी भीषण हादसा हो सकता है।क्षेत्रीय नागरिकों ने इस मामले में बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है। 5 माता हिंगलाज का देश में एकमात्र मंदिर छिंदवाड़ा जिले में है। इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। माता रानी के प्रति लोगों की आस्था इस कदर है कि नवरात्र में हर दिन दस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। देखिए हमारी खास रिपोर्ट.. 6 बसों द्वारा निर्धारित मूल्य पर किराया नहीं लिया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को एआरटीओ निशा चौहान द्वारा सिवनी रोड पर बसों की जांच की गई।जिसमें उन्होंने अधिक किराया लेने के मामले में दो बसों पर जुर्माने की कार्रवाई की है।जबकि टैक्स नहीं पटाने के मामले में एआरटीओ निशा चौहान ने एक डंपर और एक ट्रक जब्त भी किया है। 7 कृषि विभाग के उप संचालक जितेन्द्र कुमार सिंह और आंचलिक अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के सह संचालक विजय पराडकर द्वारा बुधवार को जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम बाकानांगनपुर में प्रगतिशील कृषक नवीन पटेल के खेत का निरीक्षण किया गया। कृषक के खेत पर मक्के की फसल की तुड़ाई करने के बाद मक्के की फसल को रोटावेटर चलाकर खेत तैयार करने की विधि का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया गया। 8 स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अच्छी आदतें कार्यक्रम का आयोजन जायका संस्था के सहयोग से ममता एचआईएमसी स्वैच्छिक संस्था द्वारा शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर किया जा रहा है।जिसमें ग्राम पंचायतें,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता स्कूली बच्चे और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता अभियान का लगातार आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा सिवनी में बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छी आदतें स्वच्छता आधारित विषय पर इको क्लब के बच्चों ने निबंध लेखन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। 9 सीएम ऑनलाइन प्रकरणों को लेकर बुधवार को नगर पालिक निगम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के समस्त विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। निगम उपायुक्त एनएस बघेल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। 10 जुन्नारदेव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बस स्टैंड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी की उसी के विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया।इस विरोध प्रर्दशन में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती,मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन,गौरव सिंह ठाकुर,रानू रसेला,दीपेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।