Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2021

1 जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक सहित दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ अनीशा बी जो कि भृत्य हैं उनसे विभागीय कार्यवाही ना करने और सरकारी मकान खाली ना करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी... 2 अब्दुल रज्जाक के ओमती स्थित घर पर आज जिला प्रशासन की टीम ने पुनः दबिश दी,प्रशासन को अब्दुल रज्जाक के मकान का नाप जोख करना था जिसके लिए उनके वकीलों को जानकारी भी दी गई थी पर आज तय समय पर अब्दुल रज्जाक के वकील नही पहुँचे जिसके कारण नाप जोख के काम मे देरी हो रही थी....... 3 जबलपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस और हनुमान ताल थाना पुलिस ने अपनी संयुक्त दबिश पर नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर रहे दो लोगों को दबोचने मैं सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। जिन्हें यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो बड़ा खुलासा हो सकता है। जिसके बाद हनुमान ताल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए हुए ठिकाने पर घेराबंदी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 50 -50 नशे के इंजेक्शन मिले हैं। 4 लखीमपुर खीरी घटना में शहीद किसानों की शहादत पर संयुक्त किसान मोर्चा जबलपुर ने राष्ट्रीय आवाहन पर विभिन्न धर्मावलंबियों की उपस्थिति पर ष्शहीद किसान दिवसष् के रूप में मनाया। सँयुक्त किसान मोर्चा जबलपुर के द्वारा लखीमपुर खीरी में शहीदों किसानों को श्रद्धांजलि सभा में सिक्ख संगत के प्रवक्ता स रनजीत सिंघ जी ने केंद्र सरकार से जनता के द्वारा 3 काले कानूनों के रद्द करने के साथ ही गोदी मीडिया व उपद्रवियों को चेतावनी व नसीहत दी । 5 शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर सप्तमी के दिन गांधी चौक स्थित मंगलवार शाम 7 बजे समाज सेवी शेष राव मराठा द्वारा विश्व मे शांति अमन व कोरोना जैसी बीमारियों से मुक्ति को लेकर मा आदि सकती दुर्गा से अरदास करते हुए गांधी चौक की कन्याओ और मात्र शक्तियों को श्रीफल व चुनरी व दक्षिणा देते हुए उनका सम्मान किया ।