Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Oct-2021

1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर में आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं । आतंकवादी घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों की कायराना हरकत है । लेकिन बावजूद इसके पूरा देश आतंक से लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ खड़ा है और आतंकवादियों को देश में आतंक फैलाने में देशवासी कामयाब नहीं होने देंगे । देश लगातार आतंकियों से संघर्ष कर रहा है । उन्हें नेस्तनाबूद कर के ही दम लेंगे । 2. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनसंघ की स्थापना करने वाली राजमाता विजयाराजे सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गौरतलब है कि मंगलवार को उनकी जयंती थी इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही मध्य प्रदेश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी और उन्होंने राजपरिवार में जन्म लेते हुए भी सारे भौतिक सुखों को छोड़कर समाज सेवा करने का निर्णय लिया था । 3.मध्यप्रदेश में खाद और बिजली संकट पर पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सीएम शिवराज जी और उनके मंत्री सिर्फ पैसों के मामलों में ही नजर रखते हैं आम जनता और किसानों की योजनाओं को उपेक्षित करते हैं। खाद डीएपी की भारी मांग चल रही है और हमारे कृषि मंत्री कैटवॉक कर रहे हैं। 4. नवरात्रि के पावन पर्व के चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने भी कन्याओं के लिए कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है । महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी द्वारा दशहरे के बाद से जूडो कराटे का प्रशिक्षण चलाया जाएगा । 5. उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और प्रत्याशियों के ऐलान के बाद स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई है भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दलित आदिवासियों पिछड़े वर्गों एवं विंध्य प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया है । 6. नवरात्रि के पावन पर्व के 9 दिनों के बाद दशहरे का त्यौहार मनाया जाएगा । दशहरे को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां पूरी हो चुकी है । राजधानी भोपाल में अलग-अलग जगहों पर रावण दहन कर दशहरे का पर्व मनाया जाएगा । दशहरे के पर्व को लेकर सुरेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा यह परंपरा राजधानी भोपाल के चौक बाजार से शुरू की गई थी जो आज 132 वर्ष पुरानी हो चुकी है । और वह आज भी राजधानी भोपाल के अनेक बड़े स्थानों पर मनाए जाने वाले दशहरे में रावण के पुतलों को तैयार करते हैं