Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Oct-2021

1 जबलपुर में भूमाफिया के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक दर्ज मामला कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है। दरअसल माफिया डीएम मंसूरी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद आधारताल पुलिस ने उस पर मुकदमा कायम कर लिया। पुलिस अब शिकायतकर्ताओं से बिल्डर डीएम मंसूरी से हुए एग्रीमेंट के मूल दस्तावेज मांग रही है। रविवार को मामले में करीब 40 शिकायतकर्ता आधारताल थाने पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि वे अदालत में ही मूल दस्तावेज जमा करेंगे। इधर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद जब वह अदालत पहुंचता है तो वहां मूल दस्तावेजों की ही जरूरत होती है। 2 जबलपुर में भारतीय सेना द्वारा 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध का स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है स्वर्णिम विजय वर्ष की विजय मशाल जबलपुर में है जिसको लेकर भारतीय सेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत जबलपुर के कोबरा ग्राउंड में एक विजय रन मैराथन दौड़ का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन द्वारा झंडी दिखाकर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आर्मी के जवानों ने शिरकत की यह मैराथन दौड़ 50 किलोमीटर जबलपुर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कोबरा ग्राउंड में समाप्त होगी.. जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा भी जबलपुर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व थाने का बल तैनात किया गया है.. 3 जहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूल कर ली गई ..वहीं अब कॉलोनी के लोग समस्याओं के चलते अपने मकान बेचने को मजबूर है ...हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने बताया की यहां पर ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही लाईट है और न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई है। 4 अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत गैस एजेंसी के समीप बीती रात एक 10 फिट का अजगर निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। जिसके बाद तत्काल ही मामले की सूचना सर्प विशेषज्ञों को दी गई, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को अपनी गिरफ्त में लेकर उसे वन विभाग को सौंपा गया, जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया। 5 मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रदेश के यातायात थानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं, इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्य प्रदेश के 33 जिलों को इंटरसेप्टर वाहन आवंटित किए गए हैं जिसमें एक इंटरसेप्टर वाहन जबलपुर जिले को भी आवंटित किया गया है। 6 जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम परिवार और खेल रखरखाव समिति द्वारा 14 वर्षों से त्रिपुर सुंदरी मंदिर के लिए सुबह पैदल यात्रा निकाली गई उनका मानना है कि वहां जाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं ...