Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Oct-2021

अवकाश का दिन और पंचमी तिथि एक साथ होने से रविवार को सलकनपुर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु भक्त मां बिजासन के दर्शन के लिए सलकनपुर पहुंचे। इसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी बनी। दोपहर बाद तो स्थिति ऐसी बन गई कि मुख्य मार्ग पर 3-4 घंटे तक वाहन फंसे रहे। इस दौरान ऊपर जाने वाला सड़क मार्ग भी पुलिस को कई बार बंद करना पड़ा और यात्रियों को पैदल ही दर्शन के लिए जाना पड़ा। रोपवे पर भी दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही, वहीं सीढ़ी मार्ग से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मातारानी के दर्शन के लिए पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीओपी बुधनी प्रकाश मिश्रा, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित अन्य पुलिस अधिकारी दिन भर सलकनपुर में ही मोर्चा संभाले रखें।.सलकनपुर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, घंटों जाम में फंसे रहे लोग