Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Oct-2021

1. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष किया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ कभी हेलीकॉप्टर के बिना सड़को से प्रदेश का दौरा नहीं करते । और वह 1 दिन में एक से दो रैली ही ही कर पाते हैं जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 - 8 रैलीयां एक ही दिन में करते हैं ‌। कमलनाथ जमीनी नेता नहीं है । 2. उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का ट्वीट चर्चाओं में है उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं उनके ट्वीट का पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने समर्थन किया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सड़कों को लेकर कई तरह की बातें करती थी लेकिन अब गड्ढों में सड़क है यह सड़क में गड्ढे हैं पता ही नहीं चलता । 3. कांग्रेस पार्टी में हंगामा होना कोई नई बात नहीं है । शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में NSUI के नवनियुक्त अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर दिखाई दी । NSUI के प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे वैसे ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग शुरू कर दी इस दौरान कई कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और यह सब घटनाक्रम कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा की मौजूदगी में हुआ । 4.छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शुक्रवार को राजधानी भोपाल में थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी में पत्रकारों से छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर चल रही सियासत पर बातचीत की। टीएस सिंह देव ने कहा कि बंद कमरे में जो बात होती है उसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। उन्होंनो कहा कि हर दल में परिवर्तन की परिस्थिति बनी रहती है। पंजाब और त्रिपुरा मे नेतृत्व परिवर्तन देखा है। टीएस सिंह देव ने कहा कि हाईकमान को स्पष्ट निर्णय लेने में समय लगता है। इसलिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का बदलाव हल्का काम नहीं है। हैं । छत्तीसगढ़ सरकार मुआवजा जो पहले देती थी उसे भी बढ़ाया गया है। 5. मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । शुक्रवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर पहले चरण में राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा । मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी विभिन्न मांगों को लेकर अगर सरकार ने जल्द ही कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वह चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए 28 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे । 6. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव होने के बाद भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं । भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का कहना है कि प्रशासन के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है । क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस का हवाला देते हुए उनके चुनावों को स्थगित करवा दिया गया था और उन्हें चुनाव के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है । 7. मध्य प्रदेश से अब मॉनसून विदाई की ओर है । मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन के अंदर प्रदेश के अनेक जिलों से मानसून की विदाई हो जाएगी ।