Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Oct-2021

(1) आई लव यू माय लब्बू - जान्हवी को याद आई श्रीदेवी फिल्म एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहाड़ों पर बिताए अपने वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सबसे खास है जान्हवी के हाथ पर बना टैटू, जो उनकी मां श्रीदेवी की हैंडराइटिंग में है। जिसमें लिखा है- आई लव यू माय लब्बू। गौरतलब है कि श्रीदेवी जान्हवी को प्यार से लब्बू कहा करती थीं। (2) पति से अलग होने के बाद साउथ की जानी-मानी एक्टेस समांथा रुथ प्रभु ने पहली बार इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर किया है. समांथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है इस फोटो में सामंथा को खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में स्माइल करते देखा जा सकता है. (3) हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के फिनाले एपिसोड के लिए शूट किया। अपनी शूटिंग के दौरान, नीले रंग में आकर्षक परिधान में सजकर शिल्पा मंच पर 'आफरीन आफरीन', 'मेरे रश्के कमर', 'पानी पानी हो गई' और 'नदियों पार' जैसे गानों पर परफॉर्म करते हुए नजर आईं। (4) बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और रवीना टंडन हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में आगे आए हैं। ऋतिक और रवीना ने आर्यन को इस मुश्किल समय से निकलने के लिए प्रेरणा दी । ऋतिक और रवीना की बाते सामने आने के तुरंत बाद अब कंगना रनोट ने आर्यन का सपोर्ट कर रहे सेलेब्स को जमकर फटकार लगाई है। (5) टीवी के परदे पर अक्सर वैंप के किरदार में नजर आने वालीं उर्वशी ढोलकिया असल जिंदगी में बेहद धार्मिक है , नवरात्री पर्व पर उर्वशी का कहना है की इस साल मैंने केवल पानी पर नौ दिनों का उपवास रखा है. उर्वशी का कहना था की मेरे बेटे और मां नहीं चाहते हैं कि मैं ऐसा कोई रिस्क लूं