Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Oct-2021

भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी भोपाल के बाल विहार ग्राउंड में ट्रांसजेंडरो के हितों की रक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में में जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एसपीएस बुंदेला ने ट्रांसजेंडरो को उनके अधिकार और हाईकोर्ट के निर्णय के संबंध में जानकारी दी । इसके साथ ही ट्रांसजेंडरो को सामाजिक न्याय विभाग, नगर निगम और खाद्य विभाग के सहयोग से परिचय पत्र और राशन कार्ड का वितरण किया गया। वही दो दिव्यांगो को ट्राई साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक आरके सिंह, नगर निगम अपार आयुक्त सीपी गोहिल, उपायुक्त हर्षित तिवारी सामाजिक न्याय अधिकारी डॉ शाजिया खान, सहारा साक्षरता एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शिवराज कुशवाह उपस्थित थे