Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Oct-2021

भोपाल एक्सप्रेस (1) एमपी कांग्रेस में उपचुनाव के टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है , इसी बीच खंडवा से लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर अडिग कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव का कहना है की मैंने अपना फैसला पार्टी नेतृत्व को सुना दिया है कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी उसे जिताने के लिए में काम करूँगा मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है (2) एमपी में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है , उनका कहना है की भाजपा मध्यप्रदेश में तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है , वही दिग्विजयसिंह ने अरुण यादव को खंडवा लोकसभा सीट के लिए योग्य उम्मीदवार बताया | (3)  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला लगातार मध्यप्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है। आज मंगलवार को किसान कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना को लेकर राजधानी भोपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।   (4) एमपी में होने वाले उपचुनावों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है , शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को अपना घर संभालने की सलाह दी है और कांग्रेस में मचे घमासान पर इसे उनका अंदरूनी मामला बताया है (5) एमपी कांग्रेस में उपचुनाव के पहले मचे घमासान पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कांग्रेस पर चुटकी ली है , डॉ मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश संगठन पर निशाना साधा है और उपचुनावों में चारो सीटों पर भाजपा की जित को तय बताया है | (6) एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संकेत दीये है की आने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित होंगे , वीडी शर्मा ने भोपाल में अपने बयान में विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये और कहा की भाजपा चुनावों के लिए जोरशोर से तैयार है | (7) भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में सोमवार की रात एक्टिवा से घर जा रहे व्यापारी पर दो लुटेरों ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इसके बाद लुटेरे एक्टिवा लेकर भाग निकले। एक्टिवा की डिक्की में 2 लाख 76 हजार रुपए रखे थे। हमले में घायल व्यापारी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को घटनास्थल पर CCTV कैमरे के फुटेज मिले जिसमे दो लुटेरे नजर आ रहे है अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है| (8) इन दिनों राजधानी भोपाल समेत पुरे प्रदेश में मच्छर , मलेरिया व डेंगू का क़हर बरपा हुआ है , भोपाल के राहुल नगर में डेंगू और मलेरिया के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान का आज तीसरा दिन था जिसमे कई राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधीयो ने भी बढ़कर भाग लिया (9 ) राजधानी भोपाल की बारिश में खराब हुई 3 हजार किमी से ज्यादा लंबी सड़कों की रिपेयरिंग कल 6 अक्टूबर से शुरू होगी। नगर निगम करीब 70 करोड़ रुपए खर्च करेगा। वहीं PWD और CPA भी अपनी सड़कों की सुध लेंगे। भोपाल कमिश्नर ने हर हाल में 20 दिन के भीतर सड़कों की तस्वीर बदलने को कहा है। (10) मौसम विभाग ने भोपाल सहित मध्यपरदेश मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है , मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त प्रदेश में बारिश का सिस्टम कुछ कमजोर हुआ है |