Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Oct-2021

हरिद्वार के शांतरशाह स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में पढ़ाई कर रही साध्वी वराग्या संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुकुल की छत से कूद गई। गुरुकुल में रहकर अध्ययन और अध्यापन कर रही साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साध्वी देवांग्या चोवीस साल की थी , वो मध्यप्रदेश के मंदसौर की रहने वाली थी और 2018 से पतंजलि में रह रही थीं। देवांग्या योग की पढ़ाई करने के साथ अध्यापन का कार्य भी कर रही थीं। रविवार की सुबह देवांग्या वैदिक कन्या गुरुकुल के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद गई। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने उनको खून से लथपथ पड़े देखा तो इसकी सूचना कर्मचारियों को दी। बताया जाता है कि कर्मचारी साध्वी को लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में धार्मिक बातें लिखी हैं। जिससे आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जो भी हो इस घटना ने पातांजलि की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दीये है |