Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2021

हत्या का खुलासा 1 जबलपुर के बैजनाथन नगर में गुरुवार की सुबह हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या का खुलासा रांझी पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने कपड़ा व्यापारी दीपक फूल माली के हत्या के आरोप में उसके जीजा और भांजे को गिरफ्तार किया है, प्रथम दृष्टया हत्या की वजह पारिवारिक विवाद रही है..... 2 जबलपुर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री का निगमीकरण किए जाने को लेकर समस्त कर्मचारियों अधिकारियों ने 1 अक्टूबर का दिन काला दिवस के रूप में मना रहे आयुध निर्माणी फैक्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि जब जब देश को जरूरत पड़ी है तो फैक्ट्री के कर्मचारियों ने और अधिकारियों ने निर्माण करके अपनी अहम भूमिका निभाई लेकिन आज इस निगमीकरण किया जा रहा है जिसके विरोध में सभी लोग काला दिवस के रूप में मना रहे हैं और अपना विरोध जता रहे 3 सन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं,यही वजह है कि इसे भारतीय सेना स्वर्णिम विजय वर्ष के रुप में मना रही है,इसी सिलसिले में आज अमर जवान ज्योति से निकली स्वर्णिम विजय मशाल जबलपुर पहुंची,जहां ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर के कर्नल होशियार सिंह सेना ग्राउंड में स्वर्णिम विजय मशाल की रिसेप्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया, दिल्ली से आई स्वर्णिम विजय मशाल को रिसेप्शन सेरेमनी लेफ्टिनेंट कर्नल एस मोहन ने रिसीव किया,और फिर जीआरसी में बने युद्ध स्मारक तक स्वर्णिम विजय मशाल को सम्मान के साथ ले जाया गया, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, 4 जबलपुर में नगर पालिका द्वारा आज सीएमओ शैलेंद्र ओझा द्वारा अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया । इस दौरान फरियादी ने बनाया उनके पास निर्माण को लेकर स्टे आर्डर भी है लेकिन उसके बावजूद भी यह निर्माण तोड़ा गया । 5 जबलपुर में विधायक विनय सक्सेना ने आज प्रेस कांफ्रेस की उनहोने बताया कि शहर में फैली अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस 4 अक्टूबर को पदयात्रा निकाली ।