Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2021

सीहोर जिले की इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अलीपुर के कालिया देव मैं अमावस्या के दिन लगता है। बड़ा मेला जिसको लेकर सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने कालिया देव का भ्रमण किया। और सुरक्षा करने को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि बार-बर जो घटनाएं कालिया देव में घटित होती है। उससे बचा जा सके इसी को लेकर सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है। कि चारों ओर बैरिकेट्स लगाए जाएंगे और सुरक्षा के दृष्टि से देखते हुए पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे। अगले भूतड़ी अमावस्या को लगने वाले कालिया देव मेले का आयोजन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा जैसा कि सरकार का दिशा निर्देश है की कोई भी किसी तरह का मेला या सामाजिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे लेकिन जनता की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कालिया देव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और नदी के आसपास बेरी केटिंग की जाएगी।