Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2021

गांधी जयंती के मौके पर भाजपा कांग्रेसियों में भिड़ंत हो गई । शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने को लेकर भाजपा कांग्रेस के नेता आमने-सामने हो गए । दरअसल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास मंच लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मिंटो हॉल जा पहुंचे । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा के नेताओं को हटाकर कमलनाथ से पुष्पांजलि अर्पित करा दी । और भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत , जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी , महाराणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को प्रशासनिक अधिकारियों ने हटा दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आपत्ति लेते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फोन घुमा दिया और भोपाल डीआईजी इरशाद बली के रवैया पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हटाने की मांग की ।