Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Oct-2021

1 कटनी से जबलपुर इलाज के लिए आए एक शख्स को ऑटो से सफर करना महंगा पड़ा।ऑटो चालक ने मौका मिलते ही उसकी जेब काट ली।आरोपी ने 45 हजार रुपये पार कर लिए और चंपत हो गया।पीड़ित को जब इसका पता लगा तो उसने लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। 2 जबलपुर मध्य प्रदेश राइफल एसोसिएशन तत्वधान में 24 वी राज्य स्तरीय शूटिंग चौमपियनशिप 7 से 13 सितम्बर तक इंदौर व 8 वी जीएफजी शूटिंग चौमपियनशिप 25 से 30 सितंबर तक जबलपुर में आयोजित की गई। जिसमें सभी शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया.. 3 हनुमान ताल थाना अंतर्गत हड्डी गोदाम पंचकुइयां इलाके में चोरों ने एक सूने घर में धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए... परिवार के सभी लोग इलाहाबाद गए हुए थे... लौट कर आने पर उन्हें घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला.. और लॉकर टूटा हुआ था ....जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात नदारद थे। परिजनों के मुताबिक करीब 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोर ले उड़े.... पीड़ित परिवार ने इस संबंध में हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई.... जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 4 जबलपुर में 7 पुलिस कर्मी लंबी सेवा अवधि के बाद गुरुवार को रिटायर हो गए।पुलिस कन्ट्रोल रूम में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया जहां अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया।35 से लेकर 42 वर्ष तक विभाग को सेवाएं देने वाले इन पुलिस कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए वही महकमे में बेहतर सेवाओं को लेकर जरूरी सुझाव भी दिए। 5 देशभर की सभी 41 केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आज 1 अक्टूबर से डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट्स याने संभालेंगे । इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। सरकार के इस निर्णय का फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने लगातार विरोध भी किया था। ऐसे में अब आज से फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। 6 कांचघर दशहरा चल समारोह की आवश्यक बैठक राम मंदिर प्रांगण जीसीएफ इस्टेट में आयोजित की गई है। इस दौरान सरमन रजक, संरक्षक डॉ रमाकांत रावत, जीएस ठाकुर, सुजीत शर्मा, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।