Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Oct-2021

(1) हाल ही में रिया चक्रवर्ती को मुंबई में बिग बॉस 15 के सेट बाहर कन्फर्म कंटेस्टेंट तेजस्विनी प्रकाश और दलजीत कौर के साथ स्पॉट किया गया था , सुशांत की मौत के बाद रिया काफी सुर्खियों में थीं, ऐसे में उनका शो में जाने से टीआरपी में उछाल आ सकता है, हालांकि अब खबरें हैं कि लीगल पचड़ों में और पुलिस केस में फंसे होने के कारण रिया को बिग बॉस शो से पीछे हटना पड़ रहा है। ( 2) स्टार प्लस का सीरियल ' साथ निभाना साथिया 2 ' टीवी के फेमस शोज में से एक है. इस शो में गहना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा जैन को इससे काफी फेम मिला हैं. हाल ही में स्नेहा ने अपने साथ हुए फिल्म इंडस्ट्री के कास्टिंग काउट के एक किस्से को शेयर किया . उन्होंने बताया कि ये अनुभव उनकी लाइफ का सबसे बुरा अनुभव था. (3) -  बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल की सोशल मीडिया पर भी पिछले काफी वक्त से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन हाल ही में उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. तस्वीर में दिव्या की हालत ऐसी है कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. (4) बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं. नेहा की पहले से एक बेटी हैं. नेहा प्रेग्नेंसी में भी स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए काम कर रही हैं. लेकिन कहीं ना कहीं ये भी सच है कि प्रेग्नेंट होने के चलते एक्ट्रेस ने प्रोजेक्ट्स गंवाए हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने भी किया है , जिसपर अब उनके पति अंगद बेदी ने भी रिएक्ट किया है.   (5) - इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट से कई बड़े-बड़े शो गायब हो गए हैं. 'तारक मेहता का उल्टा का चश्मा' इसबार टॉप-5 टीवी शोज में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है. वही टीआरपी में रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' पहले नंबर पर है और नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो ' गुम है किसी के प्यार में' इस हफ्ते टीआरपी में नंबर 2 पर है