Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2021

1.पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा की गई नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया । यह कार्यक्रम विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ । जहां "नर्मदा के पथिक" नाम की पुस्तक का विमोचन दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में उनकी धर्मपत्नी अमृता राय , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक एनपी प्रजापति , विधायक पीसी शर्मा , रामेश्वर नीखरा , पुस्तक के लेखक ओम प्रकाश शर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले शॉल श्रीफल से सभी अतिथियों का स्वागत किया । और नर्मदा परिक्रमा करते समय के यादों को साझा किया । 2. ओबीसी मामले की कोर्ट में सुनवाई को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सुनवाई में सरकार की ओर से पूरा पक्ष मजबूती के साथ रखा जा रहा है । सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण मिलना चाहिए । जबकि कांग्रेस ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है । 3. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी में चुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा किया है । उन्होंने एमएसटीवी से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 12 महीने चुनाव की तैयारी करती है सिर्फ चुनाव आने पर ही चुनाव की तैयारी पार्टी द्वारा नहीं की जाती । इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रही बयानबाजी पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है । 4. मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने विधायक आरिफ मसूद पर निशाना साधा है । उन्होंने आरिफ मसूद द्वारा डेंगू मलेरिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि वे सिर्फ कोई काम नहीं करते हैं बल्कि मध्य विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ बोर्ड लगाकर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं । 5. राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता अशोका गार्डन क्षेत्र में पहुंचा । जहां अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब के नेतृत्व में होटल अवंतिका के सामने बने अस्थाई शेडो को नगर निगम ने हटाया । गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से नगर निगम के अतिक्रमण को लेकर शिकायतें भी मिल रही थीं। 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह और समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है । पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को महाराणा प्रताप मंडल द्वारा यातायात पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी , क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह , मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे । मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने नमो उपवन के के तहत लगाए जाने वाले पौधों को कोरोना काल में जान गवाने वाले समाजसेवी और कार्यकर्ताओं के नाम से पौधारोपण करवाया ।