Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Sep-2021

कोरोना काल के बाद इस बार नवरात्रि पर सलकनपुर स्थित विजासन धाम आम लोगो के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गईं है। मंदिर में घट स्थापना के अलावा नवरात्रि पर लगने वाला मेला भी लगेगा। इससेे व्यापारियों में भी खुुशी की लहर है। नवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बैठक भी बुलाई। सांसद रमाकांत भार्गव शामिल नहीं हो सके।नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो घट स्थापना के साथ 14 अक्टूबर को समाप्त होगी सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने के साथ ही अब फिर से ट्रस्ट की बैठकें बंद कमरोें में शुरू हो गई है। इससे पहले पिछले दो वर्षों में नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों को लेकर होने वाली बैठकें सार्वजनिक रूप से की जा रही थी। इसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा सलकनपुर के व्यापारियों एवं मीडिया को भी शामिल किया जाता था, लेकिन इस बार ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने सलकनपुुर स्थित ट्रस्ट कार्यालय में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक की।