Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2021

1. उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी । 2. मध्य प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है निर्वाचन आयोग ने 30 अक्टूबर को मतदान कराने का ऐलान किया है । उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी और ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी । 3. उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा कांग्रेस ने जीत का दावा किया है कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि महंगाई , बेरोजगारी , किसान आंदोलन जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और उपचुनाव में जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी । 4. पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना तालिबान से की है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से अफगानिस्तान में तालिबान के पीछे बैठे लोग सरकार चला रहे हैं उसी तरह मध्य प्रदेश में सरकार के पीछे बैठकर आर एस एस सरकार चला रही है । 5. मंगलवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह की मुलाकात चर्चाओं में है । दरअसल मंगलवार को डॉक्टर गोविंद सिंह गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे । गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी ।