Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2021

आपने कभी बिना ड्राइवर के किसी वाहन को दौड़ते देखा है शायद नहीं किन्तु शिवपुरी के ह्र्दय स्थल माधव चौक पर एक ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा वही ऑटो रिक्शा चालक उसे रोकने दौड़ा तो वह भी गिर गया और ऑटो रिक्शा अपने आप किसी अन्य वाहन से रुककर गया।दअरसल नगर के ह्रदय स्थल माधव चौक पर एक चलता हुआ ऑटो रिक्शा पलट गया जब ऑटो चालक ने पलटे हुए ऑटो रिक्शा को उठाया तब उसका इंजन स्टार्ट था और ऑटो रिक्शा उठते ही बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा,जब ऑटो रिक्शा अपने आप दौडने लगा तो ऑटो रिक्शा चालक उसे रोकने के लिए उसके साथ दौड़ने लगा और ऑटो रिक्शा चालक आगे जाकर ऑटो रिक्शा को तो नहीं रोक पाया और खुद गिर गया ऑटो रिक्शा किसी अन्य वाहन के कारण रुक गया,सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।