Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2021

1 जबलपुर में चार महीने पहले लापता युवती की प्रेमी ने हत्या कर दी थी। 117 दिन बाद 24 सितंबर शुक्रवार को वीकल इस्टेट के खंडहर हो चुके पुराने क्वार्टर में उसका कंकाल मिला। पास में ही कपड़े, जूते और सिर के बाल मिले। हत्या से पहले युवती के साथ रेप करने की बात भी कही जा रही है। युवती की शादी कहीं तय हो गई थी। इसी खुन्नस में आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। 2 रिहायशी इलाके में ज्वलनशील पदार्थ संग्रहित करने वालो के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है... इसी तारतम्य में माढ़ोताल पुलिस ने कसौधन नगर के रिहायशी इलाके में स्थित एक मकान में दविश दी यंहा पुलिस को भारी मात्रा में इंजन आयल, आयल पैक करने की मशीन, आयल के डिब्बे और कुपियाँ बरामद हुई है... पुलिस ने इस मामले में दो लोगो अधारताल निवासी रोहित खत्री और मंडला के रहने वाले कसौधन नगर निवासी संजेश कुमार को गिरफ्तार किया है ...पुलिस ने इनके विरुद्ध ई सी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत करवाही करते हुए फिलहाल गोदाम को सील कर दिया है... 3 अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में जबलपुर की माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी बाईपास के पास पुलिस को ऑटो रिफिलिंग के अवैध धंधे पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि इलाके के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से ऑटो में गैस रिफिलिग करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से 2 घरेलू गैस के सिलेंडर भी जब्त किए है।इसके अलावा आरोपी राजकुमार रैकवार पर मामला दर्ज कर लिया है। 4 जबलपुर में न्यायालय के निर्देश पर जर्जर मकान को हटाने पहुंचा नगर निगम के अमले को उस समय भारी पड़ गया जब वहां पर उपस्थित वकीलों के एक समूह ने निगम के उपायुक्त वेदप्रकाश चौधरी पर पैसे मांगने के एवज में मारपीट कर दी... इतना ही नहीं उन्हें सड़क पर दौड़ाया भी गया.. वकील एवं उनके साथ उपस्थित आम जनता द्वारा मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिये गये... मारपीट की घटना पर दोनों ने ही पक्षों ने थाना ओमती रिपोर्ट दर्ज कराई है... 5 जबलपुर में कोरोना के बाद स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नारियल पानी की डिमांड बढ़ गई है । जिसके कारण नारियल पानी की कीमतें बढ़ चुकी है। अभी नारियल पानी 40 से 60 रुपए तक मिल रहा है। 6 राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस बी प्रोग्राम को लेकर आज जिला चिकित्सालय में समीक्षा बैठक हुई जिसमें हेपेटाइटिस के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।