Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2021

धानी भोपाल में कोरोना वैक्सीन का पहले डोज का टीकाकरण सौ पर्सेंट हो चुका है । जिले के 19 लाख ए43 हजार लोगों को पहला डोज लग चुका है । यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है । 2ण् प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं । शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ए एनसीपी ए समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला और शनिवार को सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी के नीलम पार्क में धरना देने का ऐलान किया । 3ण् आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत इंदौर दौरे पर हैं । उनके इंदौर दौरे को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है । कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने मोहन भागवत प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रदेश के मूल मुद्दों पर आकर बात करेंगे तो अच्छा होगा क्योंकि प्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ रही है ए कानून व्यवस्था ठप्प है । किसान आत्महत्या कर रहे हैं । छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं । 4ण् करणी सेना द्वारा छतरपुर में अहीर यादव समाज पर की गई टिप्पणी से यादव समाज में भारी आक्रोश है । यादव समाज के पदाधिकारी शुक्रवार को राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए करणी सेना के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की । और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की । 5ण् कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद राजधानी भोपाल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि सरकार और निगम को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । लेकिन सरकार द्वारा राजधानी में डेंगू जैसी बीमारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इसलिए विधायक आरिफ मसूद अपनी विधानसभा में खुद सड़कों पर उतर कर डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलाएंगे । 6ण्पित्र पक्ष में पितरों की शांति के लिए राजधानी भोपाल में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है । ये कथा अवध श्री सेवा संस्थान द्वारा अवधपुरी स्थित नक्षत्र एनक्लेव में चल रही है । जहां वृंदावन धाम से पधारे बाल संत शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है । कथा 27 सितंबर तक चलेगी । इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधार रहे हैं ।