Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Sep-2021

1 भाजपा प्रवक्ता पर हमले की कोशिश के विरोध में व्यापारियों ने निकाली रैली, सीएसपी को बर्खास्त करने गृहमंत्री से लगाई गुहार 2 प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी सी.पी मित्तल और बालाघाट जिले के प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी पहुंचे बालाघाट, संगठन मजबूती को लेकर ली बैठक .. 25 सितंबर को होगा बड़ा आंदोलन 3 बिजली विभाग कर रहा अवैध वसूली, लोगों में आक्रोश 1 भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अभय कोचर पर उनके दुकान पर प्रधान आरक्षक सहित आधा दर्जन युवकों द्वारा पहुंच हमला करने के प्रयास मामले में सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव को बर्खास्त कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर नगर के व्यापारियों ने हनुमान चौक पर एकजुट होकर रैली निकाली और सर्किट हाऊस पहुंच पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि इस घटना से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है और इस तरह की घटना किसी अन्य व्यापारी के साथ न हो जिससे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए ... 2 मध्यप्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सी.पी मित्तल और बालाघाट जिले के प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी का आज बालाघाट पहुंचे जहां सर्किट हाऊस में मित्तल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और महंगाई के विरोध में पूरे प्रदेश में25 सितंबर को धरना आंदोलन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के चुनाव को लेकर और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक कर चर्चा की जावेगी और संगठन को मजबूत करने मंडल और सेक्टर का विस्तार किया जाएगा इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा बिसेन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, नितिन भोज सहित अन्य उपस्थित रहे। 3 बैहर में बिजली कंपनी द्वारा बिजली खपत से अधिक का बिल देकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है... ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग खपत से अधिक का बिल भेज कर वसूली चल रही है .... जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है...ग्रामीणों का कहना है कि रीडर की कमी होने के कारण समय पर सही रीडिंग नहीं लेकर बिजली विभाग अधिक से अधिक बिजली बिल बनाकर वसूली करने में लगी हैं रीडर की कमी होने पर ऑपरेटर से रडिंग कराई जा रही है जिसे बिजली विभाग पर उपभोक्ता का आक्रोश नजर आया 4 बालाघाट विकासखंड अंतर्गत चांगोटोला क्षेत्र 34 गांव में शासन ने करोड़ों रुपए खर्च करके नल जल योजना शुरु की थी लेकिन क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्टर रियान वाटर टेक लिमिटेड की लापरवाही से योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है... ग्रामीणों ने बताया कि रियान वाटर टेक लिमिटेड सरकार को नल जल के नाम पर करोड़ों का चुना लगा रही है....जानकारी के अनुसार जल निगम विभाग मध्यप्रदेश शासन ने रियान वाटर टेक लिमिटेड को प्रोजेक्ट चलाने के लिए सब स्टेशन चांगोटोला से फिल्टर प्लांट तक बिजली कनेक्शन का करोड़ों रुपए कंपनी को बिल प्रदाय कर चुकी है लेकिन रियान वाटर टैंक की लापरवाही के कारण पूरी लाइन खराब हो चुकी है कंपनी मेंटेनेंस का कोई काम भी नहीं कर रही है और अब नल जल की व्यवस्था बिगड़ने पर विद्युत विभाग से सांठगांठ कर ग्रामीण वितरक कनेक्शन से बिजली प्राप्त की गई है लेकिन शासन के आदेश अनुसार ग्रामीण वितरक कनेक्शन में सिर्फ 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है 5 बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और संगठन की समीक्षा बैठक स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल में की गई। जिसमें बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर और सांसद राज्यसभा . रामजी गौतम मुख्य अतिथि और प्रदेश प्रभारी अतरसिंह राव, वरूण अंबेडकर प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल रहे। इस दौरान उन्होने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत बनाकर एकजुटता के साथ कार्य कर म.प्र में बसपा की सरकार बनाने पूरे तन-मन से जुट जाए और उ.प्र. में बसपा की सरकार इस बार बनना तय है। कार्यक्रम में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा व बालाघाट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। 6 लालबर्रा पुलिस को क्षेत्र के ग्राम औल्याकन्हार में तोमनलाल कटरे के निवास में घटित लगभग 8 लाख की चोरी का पर्दाफास करने में बड़ी सफलता मिली है जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाला प्रार्थी का नाती ही निकला जिसने अपने साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।