Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2021

1 बाघ के नाखून और मूंछ के बाल के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार 2 लाँजी तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर कर्मचारी ने किया 5 लाख गबन 3 भाजपा प्रवक्ता पर हमला करने आये दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में शामिल प्रधान आरक्षक निलंबित, जांच के लिए टीम गठित 1 जहां एक ओर जहां प्रदेश सरकार वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करती है वही जिले में स्थित वन विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी -कर्मचारियों की लापरवाही के चलते प्रतिवर्ष वन्य प्राणियों की संख्या कम होते जा रही है खासकर बाघ और तेंदुओं की । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां मंडला वन विभाग की टीम ने जिले के चिरईडोंगरी में बाघ के नाखून और मूंछ के बाल सहित बालाघाट जिले के मोहगांव बकवाड़ा निवासियों को रंगे हाथ पकड़ा है। और प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है, जिसे परसवाड़ा लाया गया है 2 तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा एसडीएम रविंद्र परमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 05 लाख रूपयों के गबन का मामला सामने आया है,देर रात इस मामले मे एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी की माने तो ऐसे अनेक रसूखदार है जिनके खातों में हजारो रूपयों या 01 लाख तक के रूपए डाले गए। साकेत वानखेड़े द्वारा इस घपले को अंजाम देने की बात प्राथमिक तौर पर सामने आयी है लेकिन लाखों रूपयों के इस खेल में और भी लोगों के नाम सामने आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल लाखों रूपयों का यह घोटाला किस करवट बैठता है और इसका अंजाम किस-किस को भुगतना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी। बतौर लांजी एसडीएम उक्त कर्मचारी को 48 घंटे के भीतर संस्पेंड कर दिया जाएगा। 3 भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अभय कोचर पर उनके प्रतिष्ठान पर हमला करने आए 6-7 लोगों में से कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में शामिल सीएसपी कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुधीर श्रीवास को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में बघोली बालाघाट निवासी बीरबल नगपुरे, और विनय बाहेश्वर शामिल है। पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है और आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच की जा रही है। 4 कोरोना के दूसरे दौर के बाद शासन के आदेश के बाद 21 सितंबर से जनसुनवाई शुरू हो गई ... इस दौरान बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक देखने को मिला ...जहां दूर दराज से अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों की कलेक्टर ने स्वयं सुनवाई की... कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने एक एक व्यक्ति की शिकायतों को सुना और जल्द से जल्द शिकायत का निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.. 5 भूमिस्वामी एवं प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन जिला बालाघाट के द्वारा बालाघाट शहर व तहसीलों में भूमिस्वामी प्रापर्टी डीलर्स को हो रही परेशानी को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 6 मध्यप्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सी.पी मित्तल और जिले के प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी का 22 सितंबर को बालाघाट आगमन हो रहा है। जो बालाघाट जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने तीन दिन जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 25 सितंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के हनुमान चौक में धरना आंदोलन करेंगे। 7 वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी रेंजर शिशुपाल अहिरवार और उप वन मंडल अधिकारी लांजी राजा खरे को मिली सूचना के आधार पर उप वन मंडल अधिकारी लांजी के मार्गदर्शन में लांजी रेंजर और अधीनस्थ बन अमलै के द्वारा आज सुखचंद मरार के घर के पीछे सागोन कास्ट का अवैध रूप से चिरान किए जाने की मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके से स्टाफ के साथ जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई जिसके बाद जप्त सामग्री को लांजी डिपो परिवहन कराया गया...