Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2021

आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में विश्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों की साईकिल रैली का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया,कन्याकुमारी से चलकर जबलपुर के रास्ते यह रैली मंगलवार शाम विश्वविद्यालय परिसर पहुंची,.  गौर मूर्ति और गौर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि के पश्चात सीआरपीएफ बैंड की धुन के साथ साईकिल रैली का स्वागत किया गया मुख्य समारोह स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित किया गया जिसमें रैली के प्रतिभागी जवानों का स्वागत और सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर संगीत विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जनकदुलारी आही मुख्य अतिथि रही और विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश- सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक के. विजय कुमार, उप महानिरीक्षक डॉ. संजय शर्मा, कमांडेंट हरिकांत सिंह और सागर शहर के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह और विवि के कुलसचिव संतोष सहगौरा भी मौजूद रहें विवि के एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की . यहा हम आपको बता दे कि लगभग 100 जवानों और अधिकारियों की टीम विश्वविद्यालय में रात्रिकालीन करेगी. इसके बाद 22 सितम्बर को प्रातः 7 बजे रैली अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी