Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2021

1 जबलपुर में फैली डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारी के साथ अन्य मुद्दों को लेकर जबलपुर कांग्रेस सड़को पर उतर आई है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया ने कांचघर चौक से अम्बेडकर चौक तक एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली जिसमे सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं पुरुषों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे कांचघर से शुरू हुई जन आक्रोश पद यात्रा के दौरान महिलाएं अपने हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे चल रही थी और जैसे ही रैली अम्बेडकर चौक पहुची वैसे ही पुलिस ने बेरिकेटिंग पर रैली को रोक लिया जहा पर लखन घनघोरिया ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपा इसके साथ ही लखन घनघोरिया ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिला प्रशासन को एक माह के अंदर शहर की व्यवस्थाएं सुधार लेने का समय दिया है अगर एक माह के अंदर व्यवस्थाएं जिला प्रशासन नही सुधारता है तो कांग्रेस फिर सड़को पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी 2 जबलपुर में बिजली विभाग द्वारा विद्युत कार्य ठेके पर दिए गए है। इन कार्यो को कराने के लिए ठेकेदार ने तकरीबन 550 कर्मचारियों को लगाया हुआ है। ठेकेदार द्वारा इन कर्मचारियों से काम तो कराया जा रहा है लेकिन उन्हें वेतन और बोनस को काटकर कम रुपये दिए जा रहे है। कम वेतन मिलने से परेशान कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता सौरभ नॉटी शर्मा के साथ सिटी सर्किल आफिस में प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के पास शिकायत दर्ज कराई है। 3 जबलपुर में एक महिला और उसकी माँ को जिला बदर का आरोपी लगातार परेशान कर रहा है।हैरानी यह है कि महिला का पुलिस महकमे में ही पति आरक्षक पद पर कार्य करता है और वह उस आरोपी का संरक्षण करता है।ये आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने अपनी माँ के एस पी को ज्ञापन सौपा है।उसका कहना है कि नामी बदमाश आए दिन उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित करता है और उसका पति हमेशा उसका साथ देता है।मामले की शिकायत रांझी और घमापुर थाने में की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। 4 रविवार और सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी जिले भर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर जारी रहा। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं के बीच कोरोना प्रोटोकॉल में मूर्तियों का विसर्जन जारी है। 5 विधायक संजय यादव ने आज कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया,, विधायक संजय यादव ने कहा कि अब बहुत दिनों बाद स्कूल और छात्रावास खुले है उनका निरीक्षण किया यहां के हालात खराब है यहां पर बच्चों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। 6 जबलपुर में ऑटो चालकों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालक अपना ऑटो कहीं भी रास्ते में खड़ा कर देते है जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है...नागरिकों ने ऑटो को ऑटो स्टेंड में खड़े करने की मांग की है।