Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Sep-2021

बदलते इस युग में खेलों को लेकर उत्साह कम होता जा रहा है पर कुछ जगह ऐसी भी है यहां पुरानी परंपरा के अनुसार पुराने खेलों का आज भी महत्व है, सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहजहाँपुर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का अजोजन श्री देवनारायण उत्सव समिति द्वारा किया गया.... कबड्डी के इस,खेल के लिए एक खेत में कबड्डी का मैदान बनाया गया जिसमें 37 टीमो ने भाग लिया ग्राम खेजड़ा की आईपीएल टीम और ग्राम कादमपुर की टीम के वीच फाइनल मैच खेला गया... कादमपुर टीम विजेता रही तीसरा स्थान तारा सेवनिया टीम को मिला कबड्डी का खेल देर रात तक चलता रहा जिसमें पुलिस प्रशासन और ग्राम की समिति के सभी लोगों का सहयोग रहा इस खेल को देखने दूर दराज से ग्रामीण देखने पहुँचे। मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी सरपंच संघ जिला महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा , दोराहा सरपंच मोहन माली, पूर्व सरपंच रमेश लोधी, सहित कई लोग मौजूद थे।