Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Sep-2021

1...54 लाख की हेराफेरी पर सिर्फ एक बार नोटिस देकर खाना पूर्ति, फिर किसी ने नहीं ली सुध 2 डिप्टी रेंजर को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने धर दबोचा 3..पेसेंजर ट्रेन न चलने से बसो मे लूट रहे यात्री 1 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में 54 लाख रूपये से ज्यादा की हेराफेरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव द्वारा कार्यालय में पदस्थ लीपिक बिरज सिंह मेरावी, विक्रेता सोहनदास टांडिया, सालिकराम टांडिया एवं केएस सय्याम द्वारा की गई। जिसका खुलासा एक आरटीआई के माध्यम से हुआ... इस दौरान शासकीय राशि हेराफेरी के मामले में नोटिस जारी किया गया है। लेकिन यह नोटिस विभागीय प्रक्रिया के तहत एक ही बार जारी करने के बाद उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही कि गई और समिति के कर्मियों के द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग करते रहे फिर भी जांच के नाम पर सिर्फ नोटिस ही जारी किया गया। 2 मध्यप्रदेश वनविकास निगम के वारासिवनी स्थित कार्यालय में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को 10 हजार रुपये की रकम रिश्वत में लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड लिया। लोकायुक्त पुलिस के उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे के नेतृत्व में निरीक्षक श्री स्वप्निल दास,भूपेन्द्र दीवान ने कार्यवाही को अंजाम दिया। झरवडे ने बताया की शिकायतकर्ता राकेष बिसेन ग्राम रमरमा निवासी से उसके विरूद्ध चल रहे विभाग के आपराधिक प्रकरण में राजीनामा करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। डिप्टी रेंजर गोविन्द वासनिक को धारा 7क के तहत प्रकरण कायम कर उसे हिरासत में लिया गया है। 3 गोदिया से जबलपुर पेसेंजर ट्रेन न चलने का खामियाजा अब जिले की जनता भोगने लगी है। बस का किराया जिस तरह से बढ़ाया गया है। उसे देखकर लगता है कि लोगो की मजबूरी का फायदा उठाते हुए यात्रियों को लूटा जा रहा है। अब बालाघाट से गोदिया जाने में किराया बढ़कर 65 रूपए कर दिया गया है। यदि पेसेंजर ट्रेन चलती तो लोग 10रूपए मे गोदिया पहुच जाते। बढ़ते यात्री किराया से लोगो को अब पेसेंजर ट्रेन की सख्त जरूरत महसूस हो रही है। ब्राडग्रेज बनने के बाद से अभी तक गोदिया से जबलपुर तक पेसेंजर ट्रेन न चलाए जाने को लेकर लोगो की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। लोगो का कहना है कि इससे अच्छा है कि नेरोगेज था कम से कम जिले के गरीब लोग कम किराया देकर गोदिया कटंगी,नैनपुर, जबलपुर तक यात्रा कर लेतेे थे। परंतु ब्राडग्रेज बनने के बाद लोगो मे जो उम्मीद जगी थी उस पर अभी पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। 4 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को वरदान वेयरहाउस वारासिवनी का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने सीएमआर की गुणवत्ता देखी और सर्वेयर को पारदर्शिता से सी एम आर निरीक्षण करते हुए उसकी दैनिक रिपोर्ट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन को देने के लिए निर्देशित किया ।इसके पश्चात उन्होंने स्ङ्खष्ट के डोंगरिया कैप का भ्रमण किया गया। जहां कैप प्रभारी द्वारा बताया गया कि रोड खराब होने के कारण धान का उठाव नही हो रहा है । इस पर उन्होंने रोड दुरस्तीकरण के लिए वेयरहाउस कॉरपोरेशन को निर्देशित किया । इसके बाद उन्होंने गर्रा स्थित अंजलि राईस मिल का भ्रमण कर कस्टम मिलिंग अंतर्गत निर्मित चावल का निरीक्षण किया । 5 रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा ट्रेक्टर मालिक के साथ की गई मारपीट के विरोध में शनिवार को ट्रेक्टर संघ के द्वारा आंबेडकर चौक स्थित उद्यान से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच मारपीट करने वाले व्यक्तियों व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों से जब एसडीएम और तहसीलदार कलेक्टर गेट पर ज्ञापन लेने पहुंचे तो उन्होंने कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपकर उनसे चर्चा करने की जिद पर अड़कर गेट के सामने बैठकर नारेबाजी शुरु कर दी। जिससे ट्रेक्टर संघ के पांच प्रतिनिधियों को कलेक्टर से चर्चा करने अनुमति दी गई जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। 6 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमर शहीद महाराजा शंकर शाह मड़ावी एवं कुँवर रघुनाथ शाह मडावीं का 164वाँ बलिदान दिवस शनिवार को जय बड़ा देव एकता समिति उकवा के तत्वधान मे मनाया गया । इस दौरान गोंडियन रीति रिवाजानुसार गोंगो गोंडी भूमिकाओ के द्वारा किया गया एवं वीरांगना रानी दुर्गावती व डॉ भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया । उसके बाद विशाल रैली एवं झांकी अस्त्र शस्त्र के साथ ग्राम जगनटोला से ग्राम उकवा के लिये रवाना हुई । रैली जगनटोला से रेंज ऑफिस चौक उकवा पहुंची । रेंज ऑफिस चौक मे स्थापित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि बैहर विधायक संजय उईके के हंसते किया गया 7 ग्राम पंचायत चरेगांव में आयुष विभाग और महिला बाल विकास द्वारा ग्राम पंचायत चरेगांव मैं संयुक्त तत्वधान राष्ट्रीय पोषण माह पकवाड़ा मनाया गया.... इस अवसर पर मुख्य अतिथि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रेखा भगत उपस्थित रहे एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक स्नेह लता ढो व्यंजन आयोजक उपस्थिति में जन औषधि युक्त पौधों की प्रदर्शनी लगाई वही पोषण आहार संबंधित व्यंजनों की बगिया लगाई साथ ही आयुष विभाग द्वारा कुरौना एवं मलेरिया से लड़ने हेतु ग्रामीण जनों को औषधि भेंट की गई इसके पश्चात पोस्ट इंडिया एवं पोस्ट बैंक द्वारा सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया इसी कड़ी मैं महिला बाल विकास द्वारा पोषण आहार और स्वास्थ्य मुल्क गतिविधियों के बारे में क्षेत्र के आए हुए ग्रामीणों को अवगत कराया गया.. इस दौरान परसवाड़ा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने संबोधन में कहा कि आज बड़े खुशी का दिन है कि हमारे ग्राम चरेगांव मे लोगो के स्वास्थ सरकारी योजनाओं से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए अवगत कराया गया 8 आज गढ़ी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वनांचल क्षेत्र गढ़ी में गैस सिलेंडर बाटे गए ....गढ़ी क्षेत्र कान्हा किसली और बफर जोन से पूरा घिरा हुआ है। जिससे लोगों को इंधन की लकड़ियों के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। और ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए सिलेंडर यहां की गरीब मजदूरों किसानों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा साबित हुआ है। 9 गणेश प्रतिमा का विसर्जन ,माँ दुर्गा , भगवान कृष्ण की तरह ही बहते पानी मे किया जाना चाहिए। यह हमारी सनातन संस्कृति है और इसे कायम रखना हम युवाओं की जिम्मेदारी है। बल्कि मट्टी से बनी प्रतिमाएं को बहते पानी मे विसर्जित करना पर्यावरण के लहजे से लाभकारी भी है।कोचर ने बताया कि स्थानीय मूर्तिकारों द्वारा जो प्रतिमाएं तैयार की जाती है उसमें पैरा लकड़ी कच्ची मिट्टी व वाटर कलर उपयोग होता है। जो पूर्ण रूप से पानी में विलय योग्य है एवं जलीय जैव विविधता को बरकरार रखने में मदद करते है।