Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Sep-2021

रविवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा । लेकिन हर साल की तरह राजधानी भोपाल में निकलने वाला चल समारोह इस बार नहीं निकलेगा । प्रशासन ने कोरोनावायरस का हवाला देते हुए चल समारोह पर रोक लगा रखी है । गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना के चलते गणेशोत्सव और नवरात्रि के बाद चल समारोह की अनुमति नहीं दी गई थी । इतना ही नहीं प्रशासन ने इससे पहले मोहर्रम के जुलूस पर भी रोक लगा दी थी । चल समारोह और मोहर्रम का जुलूस नहीं निकलने से हिंदू उत्सव और मुस्लिम त्योहार कमेटी ने एतराज जताया है । हिंदू उत्सव समिति के सदस्य सुरेश साहू और मध्य प्रदेश मुस्लिम त्योहार कमेटी के सचिव और संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शमशुल हसन ने प्रशासन के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है ।