Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Sep-2021

सपनो के कारोबार से शुरू हुआ सहारा इंडिया लिमिटेड का नॉन बैंकिंग कारोबार हर दिन एक नई मुश्किलों का सामना कर रहा है। इस बार इनकी नई मुसीबत का नाम ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) है जिनके भोपाल समेत जबलपुर कार्यालय में सहारा के दर्जनभर निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आर्थिक अपराध विंग(EOW) की एक टीम कटनी आ पहुंची और आय-व्यय से जुड़े कई कागजात की जांच दिनभर जारी रही। अधिकारियों की माने तो कटनी की 1 ब्रांच समेत जबलपुर की 2 ब्रांच के लगभग 25 हजार निवेशकों के ढाई सौ करोड़ रुपए सहारा इंडिया में फंसे है जिसकी जांच आज दिनभर की गई। इन कागजातों में मिले कुछ अहम दस्तावेजों को ईओडब्ल्यू की टीम ने जब्त कर अपने साथ ले गई। वही पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ईओडब्ल्यू के डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि सहारा इंडिया की जो कंपनी है उनके खिलाफ ईओएब्ल्यू भोपाल कार्यालय में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के तहत सहारा इंडिया के डायरेक्टरों और सहारा के मालिक के खिलाफ 420 समेत कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना के लिए सर्च वारंट लेकर कटनी के सहारा इंडिया कार्यालय में दस्तावेंजों की तलाशी की गई है। कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है। निवेशकों के बांड की तलाशी ली गई है। पूछताछ के लिए ब्रांच अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया है...। आपको बता दे कटनी में आए दिन जमाकर्ताओं का सहारा ऑफिस में भुकतान को विवाद होता है जिसकी शिकायत अब हर विभाग में होना शुरू हो गई फिलहाल अब देखना ये होगा क्या ईओडब्ल्यू की ये जांच जमाकर्ताओं का फंसा पैसा उन्हें दिला पाएगा या नही।