Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Sep-2021

1 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है... इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्धारित किए गए कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया.... उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.... आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 18 सितंबर को जबलपुर प्रवास पर है। और इस दौरान वह जबलपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे ... 2 जबलपुर में सीजेएम तबस्सुम खान ने दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वाले और बिना मास्क के घूमने वालो पर स्पाट फाईन किया ... बेलबाग एसआई संध्या चंदेल और स्टाफ के साथ मिलकर सीजेएम तबस्सुम खान ने पांडे हॉस्पिटल के पास मोबाइल कोर्ट लगाकर यातायात के नियमो और कोरोना गाईड लाईन का पालन कराया उन पर जुर्माना लगाकर हिदायत भी दी कि वो दुबारा इस तरह गलती न करें। 3 सोशल मीडिया में इन दिनों एक महिला के छेड़खानी का वीडियो जम से वायरल हो रहा है... यह वीडियो 11 सितंबर की रात का बताया जा रहा है जिसमें मेडिकल में कार्यरत एक वार्डबॉय मरीज के परिजनों के साथ छेड़छाड़ कर कर रहा हैं। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है ...गढ़ा एसआई ने मामले की जानकारी दी ... 4 पश्चिम मध्य रेलवे ने कोरोना काल के दौरान किए गए विकास कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे ने 6 नई मेमो ट्रेन की शुरुआत की इसके अलावा तीन ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट स्थापित किए गए है.. इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे ने 94 किलोमीटर का किलोमीटर तक पटरियों का दोहरीकरण भी किया ।महाप्रबंधक ने बताया कि, कोरोनावायरस ही लहर की चुनौतियों के बावजूद रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करते हुए पिछले 2 वर्षों में अब तक 209 किलोमीटर की नई लाइन बिछाने का काम भी किया। 5 जबलपुर में विद्युत से संबंधित शिकायत को लेकर विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपभोक्ता 191 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 6 जबलपुर के कछपुरा माल गोदाम के पास रेल्वे ट्रैक के बीचों बीच एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली....चौकी प्रभारी मदन महल सीआरपी राजेश राज ने बताया कि मृतक की पहचान प्रदीप विश्वास निवासी ग्रीन सिटी के रूप में हुई है ,,,उसने खुदकुशी क्यों कि इसका जवाब फिलहाल जीआरपी के पास नही ,,,अब पुलिस जांच ही खुदकुशी के कारणों से पर्दा हटाएगी ,,,