Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2021

बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके Manoj Patil ने बीती रात मुंबई में खुदकुशी की कोशिश की है , आत्महत्या की कोशिश से पहले Manoj Patil ने सुसाइड लेटर लिखा और उसमें Sahil Khan को जिम्मेदार बताया. फिलहाल, मनोज पाटिल का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है मनोज पाटील ने आरोप लगाया की फ़िल्म एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साइबर बुलिंग का शिकार बनाया., मनोज पाटील ने ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को संबोधित एक सुसाइड नोट भी लिखा है , उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की और साहिल खान को जिम्मेदार बताया. मनोज के पिता का आरोप है कि साहिल उनके बेटे को धमकी देता था और मनोज की सोशल मीडिया पर बदनामी करता था , मनोज अमेरिका में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए महीनों से तैयारी कर रहा था पर साहिल खान ने बेटे मनोज को धमकाया था की वो प्रतियोगिता में भाग नही ले पाएगा.मुंबई की ओशीवारा पुलिस ने मनोज और उसके परिवार की शिकायत पर अपनी जांच शुरू कर दी है |