Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Sep-2021

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सागर-भोपाल मार्ग से निकलते समय सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के बरखेड़ा हसन के बिजली सब स्टेशन का आक्समिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्हे रहवासी किसानोंने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद उर्जा मंत्री ने JE को निर्देश दिए साथ ही उर्जा मंत्री को सब स्टेशन में कई अनिमित्ताएँ नजर आई जिसके बाद वह काफी नाराज हो गए ...खुले पड़े अर्थिंग को देख कर मंत्री भड़क गए और एमडी को फोन कर सुपर बाईजर सतीश सिलोरिया पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता भंवर लाल लोधी, हेमंत शर्मा, सीलखेड़ा सरपंच हेमराज मीना, ,सीताराम लोधी,, राशिद मंसुरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।