Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Sep-2021

मंगलवार को नवागत कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आगामी 17 सितंबर को महा वैक्सिनेशन अभियान को लेकर जिले का दौरा किया। इसी दौरान सारंगपुर जनपद पंचायत सभागृह में भी पहुंचे। इस दौरान स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण अमले के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगवाने में अपने अग्रणी भूमिका निभाएं उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को विशेष अभियान के तहत पंचायत एवं क्षेत्र में टीके लगेंगे तथा आगामी 26 सितंबर तक जो व्यक्ति से भेजे हैं उन्हें कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाए,वही स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीण अमले से कहा कि सड़क पर आवारा गौवंश को गौशाला भेजें सड़क पर गाय दिखी तो आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। जनपद सभागार में मीटिंग के बाद मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रामक की महामारी से बचने के लिए सावधान रहें ताकि हमें इस महामारी से परिजनों व इष्ट मित्रों को बचाया जा सकें साथ ही डेंगू एवं लारवा नामक बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में इकट्ठा पानी बाहर करें जल के आसपास किसी प्रकार की गंदगी ना रखें जहां बच्चे पहुंचे हुए ऐसी जगह को साफ रखें। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण नगर में प्रथम बार आए नवागत हर्ष दीक्षित ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष चौहान से जानकारी हासिल की।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी,जनपद सीईओ मुकेश जैन, तहसीलदार सौरभ वर्मा,थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़, कस्बा पटवारी आशीष पांडे, नपा प्रभारी सीएमओ विनोद गिरजे सहित अन्य मौजूद थे।