Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Sep-2021

1 पांढुर्ना और सावरगांव के बीच जमकर चले पत्थर, गोटमार मेले का हुआ आयोजन , 374 घायल, आठ गंभीर 2 गोटमार मेले से पहले भवानी मंदिर से निकली ध्वजा यात्रा 3 सोनपुर में रोटरी क्लब के सदस्यों ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा 4 जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के ड्राइवर पर लापरवाही करने और पैसे लेने का लगा आरोप, घर जाने के लिए 8 घंटे तक परेशान होती रही प्रसूता मरीज 5 जिले में विभिन्न जगह हुआ तान्हा पोला का आयोजन, लकड़ी के बैल बनाकर बच्चों ने घर-घर की पूजा 1 पांढुर्ना और सावरगांव के बीच खेले जाने वाले खूनी खेल गोटमार मेले का मंगलवार के दिन आयोजन हुआ।प्रशासनिक रोक और धारा 144 के बावजूद गोटमार मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सरकारी प्रतिबंध पर पूरी तरह से परंपरा भारी नजर आई। आज आयोजित गोटमार मेले में 374 लोग घायल हुए हैं।जबकि आठ गंभीर है इनमें से तीन को उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है।गोटमार मेले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित 5 हजार से ज्यादा सुरक्षा जवानों में एसएएफ, पुलिस, होमगार्ड और वनरक्षक तैनात थे फिर भी प्रशासन पत्थरबाजी नहीं रोक पाया। गोटमार का यह मेला पांढुर्णा में सदियों पुरानी परंपरा से चला आ रहा है। मेले में पांढुर्णा और सांवरगांव के बीच बहने वाली जाम नदी के बीचोबीच झंडा गाडकर इस झंडे को तोडने के लिए दोनों तरफ से लोग नदी में उतरते हैं जिन्हें रोकने के लिए पत्थरबाजी होती है और इस पत्थरबाजी में ही सैंकड़ों लोग घायल होते हैं। मेला सुबह से लेकर शाम तक चला और झंडा टूटने के बाद चंडिका माता मंदिर में पांढुर्णा और सांवरगांव वासियों ने ध्वज अर्पित कर पूजा अर्चना के बाद मेला का समापन किया। कोरोना गाइडलाइन में इस बार प्रशासन ने मेले को अनुमति नहीं दी थी लेकिन पांढुर्णा और सांवरगांव वासियों की मेला के प्रति आस्था इतनी थी कि तमाम प्रतिबंध के बावजूद प्रशासन और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में खुलेआम गोटमार मेले में पत्थर मार-मारकर मेला खेला गया। 2 गोटमार मेले से पहले सुबह 4 बजे भवानी मंदिर से ध्वजा निकाला गया।जिसके बाद पलाश के पेड़ में झंडे को जाम नदी के बीचो-बीच गाडा गया। 2 घंटे तक झंडे पर लोगों द्वारा पूजा अर्चना एवं मन्नत मांगी गई। कई लोगों द्वारा निशान के रूप में कपड़े का झंडा चढ़ा कर आरती पूजन किया गया। सुबह साढ़े 8 बजे से पहली पत्थरबाजी शुरू हुई जिसमें पूजा कर रहे दो व्यक्ति भी घायल हुए। 3 रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सदस्यों ने मंगलवार को सोनपुर इलाके में बच्चों के साथ शिक्षा संबंधी जरूरी सामग्री बांटी और उन्हें सामाजिक मुददों के प्रति जागरूक किया । क्लब के अध्यक्ष अमन खान ने बताया कि बुनियादी शिक्षा व साक्षरता रोटरी के छह विशेष क्षेत्रों में से एक है जिसके तहत बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई थी। 4 जननी सुरक्षा एक्सप्रेस में सुविधा के नाम पर मरीजों के साथ बड़ी लापरवाही हो रही है।ऐसा ही एक मामला मंगलवार के दिन प्रकाश में आया। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला मीडिया प्रभारी मोहित सिंह ने जननी एक्सप्रेस वाहन के ड्राइवर पर मरीज को घर तक छोड़ने में लापरवाही करने और पैसे लेने का आरोप लगाया है।मोहित सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी 5 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थी। जिनका सीजर ऑपरेशन हुआ था सोमवार को दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें छुट्टी दे दी। इसके बावजूद एम्बुलेंस 6 से 7 घंटे देरी से पहुंची।जबकि मरीज को एंबुलेंस चालक ने घर तक भी नहीं छोड़ा 5 गणेश चौक में आज पोला के दूसरे दिन तानहा पोला मनाया गया।इस अवसर पर क्षेत्र में बैल जोड़ी की पूजा अर्चना करने के बाद विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष पोला के दूसरे दिन गणेश चौक में पोफली परिवार द्वारा कान्हा पोला का आयोजन किया जाता है।जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल होते है।इस बार कोरोना काल के चलते कान्हा पोला का पर्व सांकेतिक रूप से मनाया गया। 6 लोधीखेड़ा के कसारपूरा वार्ड 11 में नन्हे बच्चों द्वारा तान्हा पोला मनाया गया। इसे लेकर नन्हे बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। कान्हा पोला के अवसर पर भवानी मंदिर कमेटी द्वारा बच्चों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया।लकड़ी की बनी बैल जोड़ियों को बच्चों द्वारा घर घर घुमाया गया। 7 बिछुआ ब्लाक के अतिथि शिक्षकों को मई और जून माह का वेतन अभी तक नही मिला है।मंगलवार को इसकी शिकायत लेकर अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुँचे।जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि कोरोना काल मे शासन द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों को वेतन देने का निर्देश दिया गया था।आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा समस्त ब्लाकों में वेतन दे दिया गया है,किन्तु बिछुआ ब्लॉक में अतिथि शिक्षकों को वेतन नही दिया गया है।उन्होंने इस मामले में वेतन का भुगतान जल्द किए जाने की मांग प्रशासन से की है। 8 जुन्नारदेव क्षेत्र अंतर्गत आलमोद के ग्राम छातीआम में रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन ग्रामवासियों ने स्वयं ही सड़क मार्ग बनाना चालू कर दिया। ग्रामवासियों का आरोप है कि उन्होंने सड़क बनाने के लिए शासन और प्रशासन को भी आवेदन दिया था। परंतु आज तक इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए अब ग्रामवासियों द्वारा स्वयं ही सड़क बनाई जा रही है। 9 डेंगू से रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला का प्रतिदिन क्षेत्र में सर्वे कार्य कर रहा है। इस दौरान जहां कहीं भी डेंगू के लार्वा विभाग को मिल रहे हैं उन्हें नष्ट किए जाने का कार्य किया जा रहा है। 10 पोला पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को बरारीपुरा क्षेत्र में बच्चों द्वारा तानहा पोला मनाया गया। जिसमें निहिरा घाडगे,दित्या दाढ़े, रुद्रांश,कार्तिक,वाणी सहित अन्य बच्चें शामिल हुए। बच्चों के लिए यह तानहा पोला किसी बड़े उत्सव से कम नहीं था।बच्चो ने अपनी पुरानी परंपरा को सहेजकर रखा है जिसकी सभी क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की।