Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-May-2025

हंगामे के बाद अतिक्रमण टीम ने ध्वस्त किया अतिक्रमण मोरडोंगरी के तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सांसद विवेक बंटी साहू मॉल में कपड़ो की चोरी करते नाबालिग पकड़ाए आपातकाल स्थितियों से निपटने बजा टेस्टिंग सायरन छिंदवाड़ा में भी शुरू होगी रैपिडो सेवा लालबाग क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार को अतिक्रमण दल कार्यवाही करने पहुंचा। अतिक्रमण हटाने पर महिलाओं ने राजस्व और पुलिस टीम पर भेदभाव के आरोप लगाए। वहीं लोगों ने साप्ताहिक अवकाश के दिन भी अचानक कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। टीम ने घरों के बाहर बनी दीवारों को गिराया जिसके बाद यह आपत्ति जताते हुए महिलाओं और अतिक्रमण दस्ते के बीच विवाद हो गया। विरोध के बीच तहसीलदार त्रिपाठी ने लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्रवाई से पहले नोटिस जारी करने की बात बताई। साथ ही कहा कि इसके पहले भी मौके पर जाकर चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी कुंडापुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल धर्म टेकड़ी चौकी प्रभारी राजेश साहू सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। सांसद विवेक बंटी साहू ने ‘’ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होकर ग्राम मोर डोंगरी बाजार में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि भारत की सेनाएं जब मोर्चे पर उतरती हैं तब आतंक के हर ठिकाने को नेस्तनाबूत कर तिरंगे का परचम लहराकर ही दम लेती हैं। हमे अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने एक बार फिर अपनी वीरता शौर्यता और पराक्रम को सिद्ध किया है। इस अवसर पर परासिया विधानसभा प्रभारी ज्योति डेहरिया संचालन मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। लालबाग पीजी कॉलेज रोड स्थित V 2 शॉपिंग मॉल में कुछ नाबालिग़ बच्चे कपड़ों की चोरी करते पकड़े गए स्टोर के कर्मचारियों ने बिलिंग काउंटर के पास नाबालिगों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े जाने पर चार से पांच बच्चे इस काम में लिप्त पाए गए पूछताछ करने पर पता चला कि वे टी शर्ट और कपड़ो में लगे सेंसर टैग को खींचकर या कपड़े को काटकर निकाल कर वहीं फेंक देते थे ताकि काउंटर के पास आवाज आने पर पकड़ ना आए। स्टोर के प्रबंधक ने डायल 100 को कॉल करके इसकी सूचना दी। आपातकाल स्थितियों से निपटने एवं नागरिकों को सावधान करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा शहर के चंदन गांव जोन में भारतदेव कुकड़ा जगत जोन के धर्म टेकडी एवं मुख्यालय जोन के पानी टंकी में सायरन लगाया गया तीनो स्थानों पर सायरन का आज टेस्ट किया गया। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 03 बजे के बीच इन तीन स्थानों के सायरन को टेस्टिंग के लिए बजाया गया इस दौरान नागरिकों से अपील है कि सायरन की आवाज पर परेशान न हो। सायरन केवल एक टेस्टिंग प्रक्रिया के लिए बजाया गया है जो आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किया जाएगा । अमरवाड़ा के सुरला-खापा स्थित साई मंदिर के पास शनिवार रात करीब 11 बजे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रक आलू लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। इसी दौरान दूल्हा देव घाटी के पास ट्रक में आग भड़क उठी। ट्रक ड्राइवर को जैसे ही आग का एहसास हुआ उसने तुरंत वाहन रोका लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। ट्रक में भरे आलू जलते हुए सड़क पर गिरने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अमरवाड़ा पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते मुख्य मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 6. पुलिस लाइन में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विवांता क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हृदय मस्तिष्क एवं स्त्री रोग से संबंधित परीक्षण किए गए। जिसमे लगभग 110 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ब्लड प्रेशर शुगर सहित अन्य सामान्य जांचों के साथ लिपिड प्रोफाइल की भी नि:शुल्क जांच की गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी सूबेदार लोहित एएसआई केशव इंगले हेड कांस्टेबल राहुल ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। 7. स्टेट-नेशनल खेले बैडमिंटन खिलाडिय़ों का किया सम्मान जिला बैडमिंटन संघ ने रविवार को स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में जिले के उन खिलाडिय़ों का सम्मन किया जिन्होनें राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने खेल से छिंदवाड़ा का गौरव बढ़ाया। इन खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। पुष्कर गिरड़कर खुशी मालवी जानवी विश्वकर्मा निकुंज अश्वंत लक्ष्मी भाविक भविष्य कामिल कामरान वैभव संचारिका लक्ष्य एलिजा संभवी अंकिता महिमा यादवपार्थ चोकसे सहित 20 खिलाडिय़ों को बैडमिंटन संघ द्वारा सम्मानित किया गया। खिलाडय़िों के उत्साहवर्धन हेतु डाक्टर पराग नीलकंठ मनपे जिला मीडिया प्रभारी पार्षद संदीप चौहानअभिषेक वर्मापवन मालवीय अरविंद गिरड़कर तरुण विश्वकर्मा अमित सोनी विनय चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर बैडमिंटन खेल को प्रमोट करने वाले पालकों को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाडय़िों को खेल स्तर में सुधार के टिप्स देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 8. छिंदवाड़ा में भी शुरू होगी रैपिडो सेवा छिंदवाड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में आवागमन के लिए अब शहरवासियों को रैपिडों सुविधा भी मिलेगी। रविवार को राइड-हेलिंग ऐप रैपिडो का छिंदवाड़ा में शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू ने अपने कार्यालय में किया। इस मौके पर इसके कोफाउंडर पवन गुंटुपल्ली भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संदेश में सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हम छिंदवाड़ा शहर में रैपिडो के आगमन का हम स्वागत करते है। यह हमारे नागरिकों के लिए रोजमर्रा के सफर को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। सांसद ने कहा कि लोगों को रैपिडो कैप्टन के तौर पर रजिस्टर होने का मौका देकर शहर के युवाओं के लिए कमाई के नये रास्ते खुल सकेंगे। 9. सड़क हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम रिस्तेदारी में आना एक महिला को उस वक्त महंगा साबित हो गया जब महिल को दोपहिया चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां बीच उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिवनी के करई निवासी सहत्री नंदीलाल धुर्वे 36 वर्ष रिस्तेदारी में सोनाखार आई थी। शनिवार को महिला को अज्ञात दोपहिया चालक द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें महिला को गंभीर चौटे आई। स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा था। लेकिन शनिवार रात महिला ने दम तोड दिया। दोपहिया वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। 10. प्रतिभावान विद्यार्थियों को समाज ने किया सम्मानित नुन्हारिया मेहरा समाज ने गत दिवस एक समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों केा सम्मानित किया। वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था जिन्होनें 85 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। सौम्या अरुण आठनेरिया रुद्रांश सरनकर निहाल नानेलाल बुनकर प्राची अगेश सरनकर परी शम्भूप्रसाद जावरकर प्रिया राजेश सरनकर प्रथा सुधीर भावरकर करण दिलीपप्राची जावरकर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। समाज की ओर से इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों और सामाजिक बंधु भी मौजूद रहे।