1 संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर मां की ममता शर्मशार हुई है। यहां पर एक महिला अपने मासूम नवजात को कचरे में छोड़ कर चली गई। जब बच्चा चीख रहा था तब आवारा कुत्ते उसके आस पास मंडराने लगे। जैसे ही कुत्तों की नजर उस पर पड़ी तो वो नवजात को नोचने लगे। वहीं मामले में जब कचरा बीनने के लिये एक महिला वहां आई तब उसकी नजर खून से लथपथ पड़े मासूम के शव पर पड़ी। देखते ही महिला ने तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और गरीब नवाज कमेटी को इसकी जानकारी दी। वहीं गरीब नवाज कमेटी के साथ गोहलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को भिजवाया। 2 जबलपुर के बरगी बांध को लेकर केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रह्लाद सिंह पटैल का बड़ा बयान सामने आया है.. उन्होने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय बरगी बांध का डीसेंट कार्य करेगा...दुबई की एक कंपनी का प्रेजेंटेशन लेकर केबिनेट में प्रस्ताव भेजा गया है... उन्होने कहा कि बांध से निकलने वाली रेत के बाद नर्मदा में हो रहा उत्खनन भी रुकेगा.. 3 रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद से केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है। जबलपुर में भी युवा कांग्रेस द्वारा घमापुर में डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ने पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और विरोध स्वरुप केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता जब केंद्र सरकार का पुतला फुकने की कोशिश कर रहे थे इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और पुतले को प्रदर्शनकारीयों के हाथो से छुड़ाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच धक्का मुक्की भी हुयी 4 डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने के बाद जंहा लोगो को मंहगाई का सामना कर पड़ रहा है वही पेट्रोल से चलने वाले घरेलू वाहनों को चलाना मुश्किल हो रहा है। वाहनों को चलाने के लिए घरेलु गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बेधडले से किया जा रहा है। जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है जो घरेलु गैस को वाहनों डाल रहे थे। गोहलपुर पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी की गोहलपुर इलाके में कुछ लोगो द्वारा कार, ऑटो और अन्य वाहनों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की घरेलु गैस को अवैध तरीके से वाहनों में रिफिल कर रहे है। पुलिस ने जानकारी लगते ही सबंधित क्षेत्रो में दबिश देकर 4 लोगो को गिरफ्तार किया है और 20 सिलेंडर जप्त किया है। 5 शाजापुर की शुजालपुर तहसील के नरोला गांव में 23 अगस्त को एक 17 वर्षीय नाबालिग रात को घर से लापता हो गई थी. अगले दिन उसका शव गांव के ही तालाब में मिला था. मामले में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया था. लेकिन धाराएं मामूली लगाईं गईं थी.जिसके विरोध में सैनी ज्योति महासभा संयुक्त माली समाज जबलपुर ने ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है । 6 संचार सेवाओं में सुधार सहित कर्मचारियों की समस्याओं से बिफरे बीएसएनएल कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने कहा कि उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । 7 जबलपुर में लगातार डेंगू के मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है डेंगू को लेकर अब कांग्रेस पार्टी भी शिवराज सरकार को घेरने में लग गई है। जबलपुर के पूर्व विधान सभा क्षेत्र में ड़ेंगू की बीमारी को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 8 के समक्ष प्रदर्शन किया गया। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर निगम जोन आफिस के पास पहुँचकर क्षेत्र में फैल रही ड़ेंगू बीमारी को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे । नारेबाजी के बाद कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा...