क्षेत्रीय
कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखो का नकली इंजन ऑयल किया बरामद। कोतवाली, माधवनगर, कुठला समेत बड़वारा पुलिस कार्यवाही में शामिल, आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही छापेमार कार्यवाही। लम्बे समय से जिले में चल रहा था नकली इंजन ऑयल का गोरखधंधा, लाखो में बताई जा रही नकली इंजन आयल की कीमत। लूज ऑयल पर अलग अलग कंपनी के रैपर लगा करते सप्लाई, मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही।