क्षेत्रीय
देश में भ्रूण हत्या रोकने के सख्त कानून के बावजूद शिवपुरी में भ्रूण हत्या का कारोबार चल रहा है। दरअसल,एक गुमनाम दंपति का नगर की एक प्रसिद्ध अस्पताल की नर्स से कोख में भ्रूण को मारने की कीमत की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। 5 मिनट 8 सेकेंड की बातचीत में खुले में नर्स 17 हज़ार रुपये में भ्रूण को निपटाने की बात कह रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शहर के एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है। इस नर्स के अस्पताल के भीतर के दृश्य से यह तय हो गया है कि कौन सा अस्पताल है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने जांच समीति बना दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अस्पताल एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।