Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Sep-2021

सीहोर जिले के इछावर तहसील क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव हैं जहां आजादी के सात दशक बाद भी एक अदद पिच सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। यही नहीं, यह गांव विकास कार्यों से भी कोसों दूर है। यहां जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीण कच्चे मार्ग से गांव में आने-जाने को विवश हैं। इछावर तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर है। सेंधोखेड़ी गाव लेकिन इछावर से पांगरा खाती तक सड़क है।लेकिन पांगरा के बाद सेंधोखेड़ी तक कोई सड़क नहीं है। ग्रामीणों का कहना है,कि बरसों से यही आफत झेल रहे हैं लेकिन अब तक सुधार नहीं किया ।