क्षेत्रीय
सीहोर जिले के इछावर तहसील क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव हैं जहां आजादी के सात दशक बाद भी एक अदद पिच सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। यही नहीं, यह गांव विकास कार्यों से भी कोसों दूर है। यहां जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीण कच्चे मार्ग से गांव में आने-जाने को विवश हैं। इछावर तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर है। सेंधोखेड़ी गाव लेकिन इछावर से पांगरा खाती तक सड़क है।लेकिन पांगरा के बाद सेंधोखेड़ी तक कोई सड़क नहीं है। ग्रामीणों का कहना है,कि बरसों से यही आफत झेल रहे हैं लेकिन अब तक सुधार नहीं किया ।