किसी जमाने में एमपी के मामा याने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़को से अच्छा बताया था , लेकिन उनके कार्यकाल के लगभग सोलह वर्षो बाद भी राजधानी भोपाल तक में सड़को की हालात बदतर है , इसका नजारा आज दानिश नगर में देखने को मिला जब खराब और पानी से भरी सड़को को लेकर कॉलोनी की महिलाए रैम्प पर उतरी , यह रैम्प खराब और गड्ढ़ेदार सड़क थी जिसपर चलना मुश्किल था , सरकार को जगाने के लिए इस अनोखे शो में बच्चे भी शामिल हुए | प्रदर्शन के दौरान महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हाथों में तख्ती-बैनर लिए हुए थे। इन पर नगर निगम और बिल्डरो को आड़े हाथों लेने वाले स्लोगन लिखे हुए थे। भोपाल की दानिश नगर कॉलोनी में 450 से ज्यादा घर हैं और यहां सैकड़ों प्लाट भी हैं। इसके बावजूद यहां की सड़कें जर्जर हैं। बारिश के दौरान यहां की सड़को पर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है । कई बार लोग गड्ढों में गिर जाते हैं। कालोनिवासीयो का कहना है की नगर निगम टैक्स वसूल रहा है, तो फिर सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं।