Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Sep-2021

सीहोर जिले में माइनिंग का काम देख रही पावर मैकं कपंनी की केश से भरी गाड़ी लूटने का प्रयास करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। चारो आरोपी हरदा जिले के रहने वाले है। 28 अगस्त को कंपनी के केसियर ने रेहटी थाने में FIR दर्ज कराइ थी। एसपी एस एस चौहान के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने मुंबई से लोकेशन ट्रेश करते हुए इदौर मे गिरोह को पकड़ा है। गौरतलब है कि रेहटी से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस के समीप देलवाड़ी घाट पर एक सप्ताह पहले बेलोरो गाड़ी से पावरमैक कंपनी की गाडी को लूटने का प्रयास किया था। कम्पनी के कर्मचारी लाखो रुपये केस लेकर भोपाल स्थित कम्पनी के हेड ऑफिस में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच गिरोह ने उनके साथ लूट की कोशिश की थी। लेकिन सामने से आ रही दो कार और केसियर के शोर करने पर चारो आरोपी भाग गए थे।